Loveyatri Box Office Collection Day 11: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म ‘लवयात्री’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने नकार दिया है। ये दोनों कलाकार अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे। लवयात्री ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की थी। हालांकि वीकेंड का फायदा फिल्म को नहीं मिला और फिल्म की कमाई की रफ्तार हर दिन गिरती गई। जबकि ‘लवयात्री’ के साथ रिलीज हुई ‘अंधाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।

‘लवयात्री’ ने शुक्रवार को 1 करोड़ 66 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही जबकि शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और फिल्म ने 2 करोड़ 6 लाख रुपए का बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म 1 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी। मंगलवार को फिल्म ने करीब 99 लाख रुपए का कारोबार किया। बुधवार को फिल्म ने 80 लाख रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 66 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने केवल 55 लाख रुपए का ही कारोबार किया। रविवार और सोमवार के कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 11-12 करोड़ के आसपास का हो गया है।

‘लवयात्री’ फिल्म का बजट 25 करोड़ है और फिल्म को हिट होने के लिए 35 करोड़ कमाने की ज़रूरत थी। ट्रेड पंडित का मानना है कि फिल्म 13-14 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करने में सफल नहीं हो सकती है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों ‘फाई-डे’, ‘जलेबी’ और ‘हेलीकॉप्टर ईला’ ने फिल्म की कमाई में प्रभाव डाला है।