Love Aaj Kal, Box Office Collection Updates: कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 14 फरवरी को रिलीज हुई। वेलेंटाइनडे के मौके पर सिनेमाघरों में आई फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आए। कार्तिक सारा फैंस तो लगातार इस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं और फिल्म को शानदार बता रहे हैं। वहीं इस फिल्म को नापसंद करने वालों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। कई लोग तो फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बना रहे हैं।
जो लोग फिल्म देख आए उनका कहना था कि फिल्म बहुत बोरिंग है, सीट्स पर बैठना मुश्किल कर दिया फिल्म ने। इस तरह के रिएक्शन से दर्शक प्रभावित होने की संभावना नजर आ रही थी ऐसे अंदाजे लग रहे थे कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को नुकसान झेलना पड़ सकता है। माना जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ रुपए कमा सकती है। लेकिन इसका उल्टा ही हो गया। फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। जी हां, कार्तिक सारा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ 40 लाख रुपए कमा लिए हैं।
#LoveAajKal packs a solid total on Day 1… Got a boost due to #ValentinesDay2020Metros excellent, contribute to the big total… Tier-2 cities and mass belt ordinary/low… Will it collect in double digits on Day 2 and 3, is the big question… Fri ₹ 12.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2020

Highlights
लव आजकल को देखने के बाद बोले फैंस- पिक्चर बहुत घटिया थी। फिल्म चली सिर्फ कार्तिक के स्टारडम की वजह से।
'#LoveAajKal के कलेक्शन रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया वेलेंटाइन डे की वजह से मेट्रो में फिल्म अच्छी चली। दूसरे और तीसरे दिन क्या होगा? शुक्रवार को कमाए गए 12.40 करोड़ रुपए।'
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें पिछली बार की तरह की इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई है। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद इन दोनों कहानियों में ही ट्विस्ट आता है। टर्निंग पॉइंट इमोशनल हो जाता है और कपल्स बिछड़ते दिखते हैं।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल डायरेक्टर इम्तियाज अली की साल 2009 में आई फिल्म लव आजकल की सेकेंड इंस्टॉलमेंट है। 31 जुलाई 2009 को रिलीज हुई इम्तियाज की फिल्म लव आजकल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) थे। लेकिन फैंस को ये सेकिंड इंस्टॉलमेंट कुछ खास नहीं भा रही।
लव आजकल को लेकर सोशळ मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। दर्शक कह रहे हैं कि क्यों बनाई जाती हैं ऐसी फिल्में जिनका सिर पैर नहीं होता, तो किसी ने कहा-पहली लवआजकल बेटर थी। कोई कहता नजर आया- सारा का डायलॉग मेरे कानों में अभी तक गूंज रहा है- 'तुम मुझे परेशान करने लगे हो। मैं कहता हूं इम्तियाज मुझे परेशान करने लगा है।'
इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ 10 साल बाद वापसी आ चुकी है। फिल्म मेकर इम्तियाज पुराने टाइटल के साथ नए चेहरों को लेकर एक बार फिर लव आजकल ला रहे हैं। फिल्म लव आजकल का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज किया गया था। पिछली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म में थे।
इस बार सारा अली खान (Saif Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) नया पेयर हैं। सोशल मीडिया पर लगातार तुलना की जा रही थी कि पुरानी लव आजकल बढ़िया थी या नई लव आजकल बढ़िया होगी? लेकिन लोगों को नई लव आजकल ने मायूस किया है।
फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। कार्तिक फैंस कह रहे हैं कि फिल्म में कार्तिक बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। तो कोई कह रहा है सारा और कार्तिक की जोड़ी बेस्ट लग रही है। सारा अली खान काफी बोल्ड दिख रही हैं । वहीं कार्तिक सीधे साधे लग रहे हैं। कार्तिक और सारा की जोड़ी वाकयी कमाल लग रही है। इनकी कैमेस्ट्री लोगों को बेहद शानदार लग रही है। ऐसे में कई लोग बोलते नजर आए- ‘क्या हॉट कैमेस्ट्री है, जम रहे हैं दोनों।’ लेकिन फिल्म में कहानी का चार्म उभर कर सामने नहीं आ पाया।