इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 (Love Aaj Kal) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें दर्शक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में सारा एक करिअर एंबिशियस और बोल्ड भूमिका में दिख रही हैं जबकि फिल्म की दूसरी अदाकारा आरुषि शर्मा एक सिंपल लड़की का किरदार निभा रही हैं। कार्तिक आर्यन दो भूमिकाएं एक साथ अदा करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में ज्यादातर लोग कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री की चर्चा कर रहे हैं लेकिन इसमें आरुषि के रोल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कार्तिक को-स्टार लीना (आरुषि शर्मा) संग भी सिजलिंग केमिस्ट्री में हैं।

लव और हार्टब्रेक लव स्टोरी की कहानी लव आज कल में लीना की केमिस्ट्री भी बेहद मनोरंजक दिख रही हैं। वह इन दिनों काफी खुश हैं कि उन्हें इम्तियाज अली ने कार्तिक और सारा के साथ फिल्म में काम करने का मौका दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में मिस्ट्री गर्ल आरुषि को देख अगर आपको ऐसा लग रहा है कि वह पहली बार किसी फिल्म में नजर आ रही हैं तो यह बिल्कुल गलत है। क्योंकि इससे पहले भी आरुषि इम्तियाज अली के साथ काम कर चुकी हैं।

जी हां, लव आज कल से पहले आरुषि ने दीपिका इम्तियाज अली की दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टार फिल्म तमाशा में भी काम कर चुकी हैं। 2015 में आई तमाशा में उन्हें एक अहम किरदार मिला था। दरअसल, इस फिल्म में आरुषि स्कूल टीचर बनकर दिखाई दी थीं। तमाशा के दौरान आरुषि जय प्रकाश यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार से पढ़ाई कर रही थीं। तब इम्तियाज अली ने उनके करिअर को अपनी फिल्म में मौका देकर एक नई दिशा दी थी। फिल्म में आरुषि को लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने अप्रोच किया था।

इसके अलावा लव आज कल की न्यूकमर एक्ट्रेस ध्रुव सहगल के 60 सेकेंड के शॉर्ट वीडियो में भी दिख चुकी हैं। लव आज कल के जरिए आरुषि को एक नई पहचान मिली है।

3 मिनट के ट्रेलर में आरुषि भी अपने किरदार में दमदार नजर आ रही हैं। फिल्‍म दो दौर 1990 और 2020 की लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें एक बीते हुए कल का प्‍यार है और दूसरा आज का। आरुषि फिल्‍म में उसी बीते हुए कल वाली प्रेमिका है। वह फिल्‍म में स्‍कूल स्‍टूडेंट के रूप में भी नजर आ रही हैं। मामला बचपन वाले प्‍यार का है। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है।