बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के परिवार में सब की कितनी अच्छी बॉन्डिंग है,ये तो सभी जानते हैं। सारा अली खान की स्टेप मॉम करीना कपूर खान अक्सर ही पब्लिक प्लेटफार्म पर उनकी तारीफ करती नजर आती हैं। हाल ही में अपनी फिल्म लव आज कल का प्रमोशन करने सारा, करीना के चैट शो वॉट वीमेन वॉन्ट में पहुंची। इस दौरान करीना ने सारा से उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई सवाल पूछे जिनका सारा ने अच्छी तरह जवाब दिया। लेकिन करीना ने इस बीच रैपिड फायर राउंड में सारा से पूछा कि क्या वो वन नाइट स्टैंड कर सकती हैं, इस पर सारा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा मैं बिलकुल भी ऐसा नहीं कर सकती हूं।
बता दें इस इंटरव्यू के दौरान करीना ने सारा से कई तीखे सवाल पूछे जिसका जवाब सारा ने अपने ही अंदाज में दिया। वन नाइट स्टैंड वाला सवाल पूछते हुए करीना खुद भी काफी नर्वस नजर आईं और सारा के ना कहने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। इससे पहले जब करीना ने सारा से पूछा कि क्या कभी अपने बॉयफ्रेंड को नॉटी मैसेज किए इस पर सारा ने हां कहा, जिसके बाद करीना कहती नजर आईं उम्मीद करती हूं आपके पिता सैफ अली खान ये इंटरव्यू ना देखें।
दरअसल वैसे तो करीना कपूर खान सारा की रिश्ते में मां लगती हैं, लेकिन सारा और करीना दोस्तों की तरह ही नजर आती हैं। सारा और इब्राहिम सैफ अली खान की पहली वाइफ अमृता सिंह के बच्चे हैं, वहीं सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ साल 2012 में दूसरी शादी रचाई थी। सैफीना के नाम से मशहूर इस बॉलीवुड जोड़ी के बेटे का नाम तैमूर अली खान है।
सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस साल वेलंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सारा के र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म लव आजकल रिलीज हो रही है। इसके अलावा सारा वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 के रीमेक में भी काम कर रही हैं।