बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और ऐक्‍ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म लव आजकल में एक साथ नजर आने वाले हैं। 14 फरवरी यानी वेलेंनटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही इम्तियाज अली डायरक्टोरियल इस फिल्म का दोनों के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों कार्तिक-सारा अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। लेकिन ये सभी जानते हैं कि कार्तिक सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव रहते हैं। हाल ही में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा अली खान के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ कार्तिक ने कैप्शन दिया है ‘काफी दुबली हो गई हो, आओ पहले जैसी सेहत बनाएं’

इस खूबसूरत फोटो में कार्तिक आर्यन अपने हाथ से सारा अली खान को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस केमिस्ट्री को देख कर उनके फैंस काफी अच्छे कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन और सारा हाल ही में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे थे। इस दौरान कार्तिक ने बताया कि वे अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि वो काम पर फोकस करना चाहते हैं। उनकी इस बात तो सुनकर सारा अली खान ने उनकी खिचाई करते हुए कहा था कि तुम रिलेशनशिप में आने के लिए तैयार हो, लेकिन शादी के लिए नहीं, सारा के इस मजाक पर वहां बैठे सभी जजेज और कंटेस्टेंट हंसने लगे थे।

बता दें कि कार्तिक आर्यन इससे पहले सारा अली खान को गोद में उठाकर इंटरव्यू देने पहुंचे थे। कार्तिक आर्यन के इस स्टंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सारा अली खान की तबीयत ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर कार्तिक की गोद में बैठीं सारा वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, लव आजकल के अलावा कार्तिक भूल भुलैया 2 और दोस्तान 2 में नजर आएंगे। वहीं सारा अली खान इसके अलावा वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में भी काम कर रही हैं।