मशहूर भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के गायक पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली है। यूपी के बलिया कोर्ट में पवन ने 5 मार्च को ज्योति सिंह के साथ शादी की और फिर 6 मार्च को पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की। अलग-अलग एक्ट्रेसेस से प्रेम-प्रसंग की खबरों के बीच पवन सिंह की यह दूसरी शादी है। मालूम हो कि पवन की पहली पत्नी ने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी। पवन की दूसरी पत्नी ज्योति बलिया की ही रहने वाली हैं। पवन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस शादी से जुड़ी ज्यादातर जानकारियों को गोपनीय रखा गया था और यही वजह रही कि ज्यादातर हाईप्रोफाइल लोगों को भी इसमें निमंत्रण नहीं दिया गया।

पवन की शादी बलिया के चितबड़ागांव के शंकर होटल में रखी गई थी, जिसमें सिर्फ उनके परिवार के ही कुछ लोग शामिल हुए। पवन की पहली पत्नी का नाम नीलम था और उन्होंने 8 मार्च 2015 को अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था। पवन मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं। उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एल्बम्स में काम किया है। उनका गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ वर्ल्ड लेवल पर हिट हुआ था। इस गाने के कई रीमेक वर्जन भी तैयार किए गए और इसे विदेशों तक में रीकम्पोज किया गया। हाल ही में पवन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बारे में बात करें तो उनके पिता का नाम राम बाबू सिंह है और उनकी गिनती बलिया के कुछ दबंग लोगों में होती है। ज्योति की तीन बहनें हैं, जिनमें वह सबसे छोटी हैं। ज्योति वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। पवन सिंह की हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘पवन पुरबइया’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘संग्राम’, ‘जिद्दी’, ‘सरकार राज’, ‘ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’, ‘वीर बलवान’, ‘जान लेबू का’, ‘गदर’, ‘सत्या’, ‘तेरे जइसा यार कहां’, ‘चैलेंज’ समेत कई हिट फिल्में की हैं।

PHOTOS: अनाथ बच्चों के साथ वक्त बिताने के बाद जाह्नवी कपूर को घर पर मिला सरप्राइज

Janhvi Kapoor Birthday Pictures, Janhvi Kapoor Birthday, Sonam Kapoor, Sonam Kapoor partying, Sonam Kapoor with Cousin Janhvi Kapoor, Janhvi Birthday see inside pictures, surprise Party of Janhvi Kapoor, Janhvi Kapoor Birthday Pictures, Janhvi Kapoor Birthday, Sonam Kapoor, Sonam Kapoor partying, Sonam Kapoor with Cousin Janhvi Kapoor, Janhvi Birthday see inside pictures, entertainment news, bollywood news, televisionn news, entertainment news, bollywood news, televisionn news

https://www.jansatta.com/entertainment/