Bigg Boss Tamil 2 Finale Winner Live, Bigg Boss Tamil Season 2 Finale Vote Online, Voting Result 2018 Hotstar: बिग बॉस तमिल के दूसरे सीज़न का आज समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में ऋत्विका को विजेता घोषित किया गया है। वहीं ऐश्वर्या दत्ता दूसरे नंबर पर रहीं। जीत के बाद रित्विका ने कहा कि मेरी जीत हर किसी से संबंधित है। मैं सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं। इस शो को सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे थे, जिसकी शुरुआत जून में हुई थी और सितंबर तक आते-आते इस शो ने काफी चर्चा बटोर ली थी। तीन महीने के लंबे सफर के बाद बिग बॉस फाइनल में ऐश्वर्या दत्ता, ऋथ्विका और विजयलक्ष्मी फिरोज़ जैसे सितारों के बीच मुकाबला था वहीं जनानी अय्यर इस शो में चौथे स्थान पर रही थीं। गौरतलब है कि शो में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस शो में कुछ सेलेब्स थे तो कुछ कॉमनर्स थे। इस शो का प्रसारण विजय टीवी पर होता था।
जहां यशिका आनंद, पोन्नामबालम, महत, डेनियल ऐनी पोप, वैष्णवी, जनानी, अनंत वैद्यानाथन, राम्या, ऋत्विका, मुमताज, भालाजी, मामाथी चारी, निथ्या, शारी हसन और ऐश्वर्या दत्ता इस शो में सेलेब्रिटी प्रतियोगी थीं वहीं शो में विजयलक्ष्मी फिरोज ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी।बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी।बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कमल हासन ने एक दिलचस्प प्रयोग किया। वे सोफे पर प्रतियोगी की तरह बैठे और पूर्व प्रतियोगियों को कहा कि वे उनसे सवाल पूछ सकते हैं।
Highlights
बिगबॉस तमिल का सीजन 2 ऋत्विका ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऐश्वर्या दत्ता को हराकर यह खिताब जीता। जीत के बाद रित्विका ने कहा कि मेरी जीत हर किसी से संबंधित है। मैं सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं।
बिग-बॉस तमिल के सीजन-2 का लगभग सारा मुकाबला खत्म हो चुका है। कुछ ही देर में शो के विजेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल, कमल हासन स्टेज पर हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने 30 साल की उम्र तक कॉफी नहीं पी थी। उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने कॉफी पीना शुरू किया तब से वह कविता लिखने लगे।
स्क्रीन पर बिग बॉस तमिल सीजन 2 में कमल हासन की यात्रा से जुड़ा एक वीडियो प्ले किया गया। इसके बाद ओविया ने कमल हासन से पूछा कि बिग बॉस तमिल के दोनों सीजन में से उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं। इस पर कमल हासन ने जवाब दिया - हर सीजन के साथ मेरा परिवार बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सभी मेरे अपने हैं।
बिग बॉस तमिल में बालाजी को बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला वहीं मुमताज को बेस्ट हाइजिन का अवार्ड मिला।
बेस्ट टास्क परफॉर्मर - यशिका
बेस्ट ड्रेस्ड - विजयलक्ष्मी
बेस्ट मॉर्निंग डांसर - यशिका
बेस्ट कुक - डैनी
बेस्ट हाउस लीडर - निथ्या
deleting_message
बिग बॉस तमिल से विजयलक्ष्मी बाहर हो गई हैं। विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस शो में तीसरे स्थान पर आने पर भी मैं निराश नहीं हूं और मेरे लिए ये एक बेहद यादगार यात्रा रही।
विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस शो में तीसरे स्थान पर आने पर भी मैं निराश नहीं हूं और मेरे लिए ये एक बेहद यादगार यात्रा रही।
बिग बॉस तमिल सीज़न 2 से विजयलक्ष्मी बाहर हो गई हैं। फाइनल मुकाबला ऐश्वर्या और ऋत्विका के बीच होगा।
कमल हासन ने बिग बॉस तमिल सीज़न 2 को बेहद दिलचस्प बनाने का फैसला किया है। यही कारण है कि बिग बॉस तमिल में बाहर हुए प्रतियोगियों के रिश्तेदारों को ऐश्रर्या, ऋत्विका और विजयलक्ष्मी से सवाल पूछ रहे हैं।
बिग बॉस तमिल के प्रतियोगियों ने यशिका आनंद को स्टेज पर जॉइन किया और कमल हासन की फिल्म दशावथरम के गाने पर डांस किया।
कमल हासन ने एक दिलचस्प प्रयोग किया। वे सोफे पर प्रतियोगी की तरह बैठे और पूर्व प्रतियोगियों को कहा कि वे उनसे सवाल पूछ सकते हैं।
मशहूर कॉमेडियन गोंडामनी बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। वे बिग बॉस के मन्च से प्रतियोगियों को ट्रोल कर रहे हैं।
कमल हासन ने शो के सबसे नाटकीय पलों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म चलाई
बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी।