Bigg Boss Tamil 2 Finale Winner Live, Bigg Boss Tamil Season 2 Finale Vote Online, Voting Result 2018 Hotstar: बिग बॉस तमिल के दूसरे सीज़न का आज समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में ऋत्विका को विजेता घोषित किया गया है। वहीं ऐश्वर्या दत्ता दूसरे नंबर पर रहीं। जीत के बाद रित्विका ने कहा कि मेरी जीत हर किसी से संबंधित है। मैं सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं। इस शो को सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे थे, जिसकी शुरुआत जून में हुई थी और सितंबर तक आते-आते इस शो ने काफी चर्चा बटोर ली थी। तीन महीने के लंबे सफर के बाद बिग बॉस फाइनल में  ऐश्वर्या दत्ता, ऋथ्विका और विजयलक्ष्मी फिरोज़ जैसे सितारों के बीच मुकाबला था वहीं जनानी अय्यर इस शो में चौथे स्थान पर रही थीं। गौरतलब है कि शो में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस शो में कुछ सेलेब्स थे तो कुछ कॉमनर्स थे। इस शो का प्रसारण विजय टीवी पर होता था।

जहां यशिका आनंद, पोन्नामबालम, महत, डेनियल ऐनी पोप, वैष्णवी, जनानी, अनंत वैद्यानाथन, राम्या, ऋत्विका, मुमताज, भालाजी, मामाथी चारी, निथ्या, शारी हसन और ऐश्वर्या दत्ता इस शो में सेलेब्रिटी प्रतियोगी थीं वहीं शो में विजयलक्ष्मी फिरोज ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी।बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी।बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कमल हासन ने एक दिलचस्प प्रयोग किया। वे सोफे पर प्रतियोगी की तरह बैठे और पूर्व प्रतियोगियों को कहा कि वे उनसे सवाल पूछ सकते हैं।

Live Blog

Bigg Boss Tamil 2 Finale Winner Live Updates

Highlights

    00:01 (IST)01 Oct 2018
    ऋत्विका बनीं विजेता

    बिगबॉस तमिल का सीजन 2 ऋत्विका ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऐश्वर्या दत्ता को हराकर यह खिताब जीता। जीत के बाद रित्विका ने कहा कि मेरी जीत हर किसी से संबंधित है। मैं सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं। 

    23:40 (IST)30 Sep 2018
    कुछ ही देर में होगी विजेता के नाम की घोषणा

    बिग-बॉस तमिल के सीजन-2 का लगभग सारा मुकाबला खत्म हो चुका है। कुछ ही देर में शो के विजेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल, कमल हासन स्टेज पर हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने 30 साल की उम्र तक कॉफी नहीं पी थी। उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने कॉफी पीना शुरू किया तब से वह कविता लिखने लगे।

    23:18 (IST)30 Sep 2018
    हर सीजन के साथ मेरा परिवार बड़ा होता जा रहा है - कमल हासन

    स्क्रीन पर बिग बॉस तमिल सीजन 2 में कमल हासन की यात्रा से जुड़ा एक वीडियो प्ले किया गया। इसके बाद ओविया ने कमल हासन से पूछा कि बिग बॉस तमिल के दोनों सीजन में से उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं। इस पर कमल हासन ने जवाब दिया - हर सीजन के साथ मेरा परिवार बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सभी मेरे अपने हैं।

    22:53 (IST)30 Sep 2018
    मुमताज और बालाजी को भी मिले अवार्ड्स

    बिग बॉस तमिल में बालाजी को बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला वहीं मुमताज को बेस्ट हाइजिन का अवार्ड मिला।

    22:50 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल में घर से बाहर हुए प्रतियोगियों को मिल रहे हैं अवार्ड्स

    बेस्ट टास्क परफॉर्मर - यशिका

    बेस्ट ड्रेस्ड - विजयलक्ष्मी

    बेस्ट मॉर्निंग डांसर - यशिका

    बेस्ट कुक - डैनी

    बेस्ट हाउस लीडर - निथ्या

    22:33 (IST)30 Sep 2018

    deleting_message

    22:33 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल से विजयलक्ष्मी हुई बाहर

    बिग बॉस तमिल से विजयलक्ष्मी बाहर हो गई हैं। विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस शो में तीसरे स्थान पर आने पर भी मैं निराश नहीं हूं और मेरे लिए ये एक बेहद यादगार यात्रा रही।

    22:32 (IST)30 Sep 2018
    हार के बावजूद निराश नहीं हैं विजयलक्ष्मी

    विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस शो में तीसरे स्थान पर आने पर भी मैं निराश नहीं हूं और मेरे लिए ये एक बेहद यादगार यात्रा रही।

    22:26 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल से बाहर हुई विजयलक्ष्मी, अब ऐश्वर्या और ऋत्विका में है मुकाबला

    बिग बॉस तमिल सीज़न 2 से विजयलक्ष्मी बाहर हो गई हैं। फाइनल मुकाबला ऐश्वर्या और ऋत्विका के बीच होगा। 

    22:15 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल में बाहर हुए प्रतियोगियों के रिश्तेदार पूछ रहे हैं टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल

    कमल हासन ने बिग बॉस तमिल सीज़न 2 को बेहद दिलचस्प बनाने का फैसला किया है। यही कारण है कि बिग बॉस तमिल में बाहर हुए प्रतियोगियों के रिश्तेदारों को ऐश्रर्या, ऋत्विका और विजयलक्ष्मी से सवाल पूछ रहे हैं।

    21:46 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल के प्रतियोगियों ने किया कमल हासन की फिल्म के गाने पर डांस

    बिग बॉस तमिल के प्रतियोगियों ने यशिका आनंद को स्टेज पर जॉइन किया और कमल हासन की फिल्म दशावथरम के गाने पर डांस किया।

    21:42 (IST)30 Sep 2018
    कमल हासन बने प्रतियोगी

    कमल हासन ने एक दिलचस्प प्रयोग किया। वे सोफे पर प्रतियोगी की तरह बैठे और पूर्व प्रतियोगियों को कहा कि वे उनसे सवाल पूछ सकते हैं।

    21:35 (IST)30 Sep 2018
    गोंडामनी पहुंचे बिग बॉस तमिल 2 के सेट पर

    मशहूर कॉमेडियन गोंडामनी बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। वे बिग बॉस के मन्च से प्रतियोगियों को ट्रोल कर रहे हैं।

    21:35 (IST)30 Sep 2018
    कमल हासन ने चलाई बिग बॉस तमिल के मंच पर शॉर्ट फिल्म

    कमल हासन ने शो के सबसे नाटकीय पलों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म चलाई

    20:46 (IST)30 Sep 2018
    बिग बॉस तमिल के सभी प्रतियोगी पहुंचे मंच पर

    बिग बॉस तमिल के मंच पर सभी प्रतियोगियों ने डांस की शानदार परफॉर्मेंस दी।