आजकल मॉनसून चल रहे हैं। बारिशों के दिन हैं। ऐसे में बॉलीवुड और बारिश का कनेक्शन याद ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बॉलिवुड जहां हर सिचुएशन और मौसम के लिए गाना है। वहां बारिशों का अपना एक अहम रोल है। क्योंकि हीरो-हीरोइल मिलें, रोमांस हो, बारिश हो और गाना ना हो ये बात हजम करनी थोड़ी मुश्किल है। आपको भी ऐसे कई गाने याद होंगे। आपकी इसी मेमोरी लिस्ट को रिफ्रेश करते हुए हम भी आपके लिए रेनी सॉन्ग्स की एक बेहतरीन लिस्ट लेकर आए हैं। ये सुनने में जितने रोमांटिक हैं देखने में भी उतने ही बढ़िया और रिफ्रेशिंग हैं।