आजकल मॉनसून चल रहे हैं। बारिशों के दिन हैं। ऐसे में बॉलीवुड और बारिश का कनेक्शन याद ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बॉलिवुड जहां हर सिचुएशन और मौसम के लिए गाना है। वहां बारिशों का अपना एक अहम रोल है। क्योंकि हीरो-हीरोइल मिलें, रोमांस हो, बारिश हो और गाना ना हो ये बात हजम करनी थोड़ी मुश्किल है। आपको भी ऐसे कई गाने याद होंगे। आपकी इसी मेमोरी लिस्ट को रिफ्रेश करते हुए हम भी आपके लिए रेनी सॉन्ग्स की एक बेहतरीन लिस्ट लेकर आए हैं। ये सुनने में जितने रोमांटिक हैं देखने में भी उतने ही बढ़िया और रिफ्रेशिंग हैं।

 

 

बागी फिल्म का गाना 'छम छम छम' एक डांसिंग नंबर के साथ एक जबर्दस्त रेन सॉन्ग है
बागी फिल्म का गाना ‘छम छम छम’ एक डांसिंग नंबर के साथ एक जबर्दस्त रेन सॉन्ग है

 

'ये साजिश है बूंदों की' फना फिल्म के इस गाने में आमिर और काजोल की केमिस्ट्री देखने लायक है
‘ये साजिश है बूंदों की’ फना फिल्म के इस गाने में आमिर और काजोल की केमिस्ट्री देखने लायक है

मोहरा फिल्म का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी बारिश देखते ही सबसे पहले दिमाग में आ जाता है
मोहरा फिल्म का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ आज भी बारिश देखते ही सबसे पहले दिमाग में आ जाता है

'सांसों को सांसों में ढलने दो जरा' हम तुम फिल्म का ये गाना भी रेनी रोमैंटिक हिट्स की लिस्ट में से एक है
‘सांसों को सांसों में ढलने दो जरा’ हम तुम फिल्म का ये गाना भी रेनी रोमैंटिक हिट्स की लिस्ट में से एक है

'दिल तो पागल है' फिल्म के गाने 'चक धूम धूम' में शाहरुख और माधुरी बच्चों के साथ मस्ती करते दिखते हैं।
‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने ‘चक धूम धूम’ में शाहरुख और माधुरी बच्चों के साथ मस्ती करते दिखते हैं।

'तुम ही हो' आशिकी फिल्म के इस गाने को लव एंथम कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा
‘तुम ही हो’ आशिकी फिल्म के इस गाने को लव एंथम कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा

मि. इंडिया के गाने 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' में श्रीदेववी ब्लू साड़ी में बेहद हॉट लग रही थीं
मि. इंडिया के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ में श्रीदेववी ब्लू साड़ी में बेहद हॉट लग रही थीं

'इधर चला मैं उधर चला' 'कोई मिल गया' फिल्म का ये गाना ये तो आपको याद ही होगा
‘इधर चला मैं उधर चला’ ‘कोई मिल गया’ फिल्म का ये गाना ये तो आपको याद ही होगा

'भागे रे मन' चमेली फिल्म का यह गाना भी बेहद सूदिंग रेन नंबर है
‘भागे रे मन’ चमेली फिल्म का यह गाना भी बेहद सूदिंग रेन नंबर है

3 इडियट्स के गाने 'जूबी-डूबी' में आमिर और करीना की जोड़ी काफी नई और रिफ्रेशिंग थी साथ ही कॉस्ट्यूम के कलर कॉम्बिनेशन्स भी कमाल के थे।
3 इडियट्स के गाने ‘जूबी-डूबी’ में आमिर और करीना की जोड़ी काफी नई और रिफ्रेशिंग थी साथ ही कॉस्ट्यूम के कलर कॉम्बिनेशन्स भी कमाल के थे।

'अग्निपथ' का गाना 'मेरी अधूरी कहानी' बेहतरीन रोमैंटिक ट्रैक्स में से एक है
‘अग्निपथ’ का गाना ‘मेरी अधूरी कहानी’ बेहतरीन रोमैंटिक ट्रैक्स में से एक है