फिल्म अभिनेत्री लीजा रे ने अपने होंठों की सर्जरी करवाने की खबरों का खंडन किया है। फिल्म ‘‘वीरप्पन’’ की 44 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीट कर बताया कि पिछली कई सालों की तस्वीरें इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने कभी भी इस तरह की कोई सर्जरी नहीं करवायी है।
लीजा ने ट्वीट किया कि, ‘‘ मुझे यह सुन के थोड़ी हंसी आ रही है कि कुछ चुनिंदा आलोचकों ने तथाकथित रूप से मेरे होंठों की सर्जरी को लेकर आलोचना की है। ठीक है, मैं यह बता देना चाहती हूं कि मैंने ऐसा कभी भी नहीं किया। पिछले बीस सालों की मेरी तस्वीरें इस बात का सबूत है।
भारतीय मूल की इस कनाडाई अभिनेत्री ने फिल्म ‘‘इश्क फोरएवर’’:2015: के साथ 13 सालों के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की है। इस अभिनेत्री को ‘‘बॉलीवुड-हॉलीवुड’’ और ‘कसूर’ जैसी फिल्मों में उनके मजबूत किरदारों के लिए जाना जाता है।
Amused some ‘critics’ chose to critique my alleged ‘lip job’. Well, never had them done. Twenty years of photographic proof behind me. #LOL
— Lisa Ray (@Lisaraniray) June 8, 2016