एक्ट्रेस मॉडल लीजा हेडन बीते दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईँ थी। दरअसल इस तस्वीर में लीजा हेडन अपने बेटे जैक को ब्रेस्टफीडिंग कराती दिखाई दे रहीं थी। अब एक बार फिर उस ट्रोल को लेकर लीजा हेडन का दर्द छलका है। लीजा हेडन ने कहा कि लोगों के सवाल और कमेंट्स से उन्हें काफी ‘असहज’ महसूस किया था। हालांकि वह ट्रोल होने के बावजूद भी मानती हैं कि महिलाओं को अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करानी चाहिए, क्योंकि यह बच्चों के साथ साथ मां के लिए भी काफी हेल्दी होता है। लीजा ने कहा कि आजकल महिलाएं अपने बच्चों को सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेस्टफीडिंग कराने में काफी शर्म महसूस करती हैं।
लीजा हेडन ने ये बातें आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहीं। लीजा हेडन ने कहा कि मैं कई बार काफी असहज महसूस करती हूं, जब मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं अभी भी अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हूं? वहीं कुछ लोग मुझसे बोलते हैं कि मैं कोई गाय नहीं हूं, इसलिए मुझे अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करानी चाहिए, बच्चे को खिलाने के और भी कई तरीके हैं! एक्ट्रेस ने कहा कि उसका मानना है कि यदि महिलाओं में क्षमता और उनके पास समय है तो उन्हें बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करानी चाहिए। मैं जानती हूं कि बहुत सी माएं ऐसा नहीं करती हैं। लेकिन मैं इस मामले में खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराती हूं। साथ ही मैं सभी माओं को कहना चाहती हूं कि उन्हें अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करानी चाहिए और मैं पूरी तरह से इसका समर्थन करती हूं।
लीजा ने कहा कि मैं अपने बच्चे को पूरे एक साल तक ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा सकती, लेकिन अन्य महिलाओं को, जो ऐसा कर सकती हैं, इसके लिए जरुर प्रोत्साहित करुंगी। लीजा से जब यह पूछा गया कि मां बनने के बाद उनमें प्रोफेशनल तौर पर क्या बदलाव आया है। इस पर लीजा ने कहा कि मैंने सीखा है कि किस तरह से चुनाव किया जाए। पहले मैं समय के हिसाब से काम करती थी। इसके साथ ही उन्होंने सीखा है कि काम के दौरान अपना 100 प्रतिशत कैसे दिया जाए और जब आप घर पर हों तो फिर आप एक मां हैं और उस वक्त अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दिया जाए। बता दें कि लीजा हेडन लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 में लेबल मिश्रु के लिए शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर उतरीं।

