बॉलीवुड अभिनेत्री लिसा हेडन एक फिल्म के सफल या असफल होने को लेकर होने वाली चर्चा को व्यर्थ मानती हैं। लिसा बताती हैं कि जब उनकी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर नही चलती तो वह कभी कभार निराश भी हो जाती हैं।

2014 में आयी फिल्म ‘क्वीन’ में अभिनय के लिए 29 वर्षीय लिसा की काफी तारीफ हुई थी। लेकिन उनकी पिछली फिल्म ‘‘द् शौकिन्स’’ को उस तरह की सफलता नही मिली।

लिसा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह अपने काम में आनंद लेने में विश्वास करती हैं और इसके बारे में नहीं सोचती कि परिणाम क्या होगा।