प्रसिद्ध गायक आशा भोंसले की पोती जनाई भोंसले ने भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड के लिए गीत गाया है। मीडिया से बात करते हुए जनाई ने कहा कि उनपर बेहतर काम करने का दबाव है। जनाई ने कहा, ” मैं उस परिवार से आती हूं जिसने इतने महान सिंगर दिए हैं। मुझ पर उम्मीदों का दबाव है। मैं सिंगिंग करना चाहती हूं और मैं इसके लिए कठिन मेहनत भी कर रही हूं। मेरी दादी कहती हैं मेरी आवाज बेहद सुरीली है।” अपनी दादी आशा भोंसले की तारीफ करती हुई जनाई कहती हैं वे अपनी दादी से विन्रमता सीखना चाहती हैं। जनाई कहती हैं, ” मैं अपनी दादी की तरह विन्रम बनना चाहती हूं। वो सबके साथ समान व्यवहार करती हैं।”
14 वर्षीय जनाई ने हाल ही में भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड के लिए गाना रिकॉर्ड किया है। उनका कहना है, ” समाज में ट्रांसजेंडर के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। शायद मेरा गाना लोगों की सोच में कोई बदलाव ला सके। मेरा मानना है सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए आखिर वो भी इंसान हैं।”
जनाई अपने गाने के बारे में बताती हैं कि यह गीत मशहूर मराठी लोक गीत ‘हिल पोरी हिला’ का मॉर्डन वर्जन है। जनाई कहती है, ” मेरी दादी ऊषा मंगेशकर द्वारा गाया गया यह एक पुराना गीत है जिसे हमने फिर से बिल्कुल नए तरीके से बनाया है। हमने गीत की शुरुआती लाइन ‘हिल पोरी हिला’ को छोड़कर सब कुछ बदल दिया है।” इस बैंड को वाई-फिल्मस प्रड्यूस कर रहे हैं। 16 मार्च को यह गाना रिलीज होगा।