कुकिंग शो को पहले ज्यादातर लोग खाने की रेसिपी के लिए देखते हैं। खैर, कलर्स टीवी के लाफ्टर शेफ्स ने इसे कॉमेडी का तड़का भी दिया। यही कारण है कि इस शो के दो सीजन काफी ज्यादा हिट साबित हुए और टीवी के पॉपुलर सितारों ने बतौर कंटेस्टेंट इसमें हिस्सा लिया। फिलहाल लोग इसके अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 कब शुरू होगा और इसमें कौन-कौन बतौर कंटेस्टेंट नजर आएगा।
टीवी की स्क्रीन पर एक बार फिर यह मजेदार कॉमेडी शो नए सीजन के साथ वापसी करेगा। इसके पहले दो सीजन में कई कंटेस्टेंट ने खाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाया। दिवाली के त्योहार के दौरान मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर शो की वापसी की घोषणा की है। सवाल खड़ा होता है कि नए सीजन में किन-किन पॉपुलर सितारों की एंट्री होगी।
दूसरे सीजन का कौन बना था विनर?
लाफ्टर शेफ्स अपनी मजेदार कॉमेडी और कुकिंग के अलग अंदाज के लिए दर्शकों के बीच खास लोकप्रिय है। दूसरे सीजन के विनर की बात करें, तो शो की ट्रॉफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने अपने नाम की। इसके समाप्त होने के बाद से ही लोगों को नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था। मेकर्स की ओर से की गई अनाउंसमेंट के बाद अब तीसरा सीजन कंफर्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी ने मचाया धमाल, ‘थामा’ की नाक के नीचे से उड़ाए इतने करोड़
कलर्स टीवी के इस पॉपुलर कुकिंग शो के तीसरे सीजन में कुछ लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स की वापसी होगी। इसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अली गोनी और जन्नत जुबैर जैसे पॉपुलर सितारों का नाम शामिल है। इसके अलावा, फिल्म और टीवी जगत के कई पॉपुलर सितारे भी नजर आएंगे, जिससे शो और ज्यादा एंटरटेनिंग हो जाएगा। गौर करने की बात है कि सीजन 3 में होस्ट भारती सिंह वापसी करेंगी और शेफ हरपाल सिंह सोखी भी बीते सीजन की तरह नजर आएंगे।
लाफ्टर शेफ्स के बारे में बता दें कि इस शो को सबसे ज्यादा सफल इसके कॉमेडी और कुकिंग के तड़के ने बनाया है। आज के समय में दर्शक इस कुकिंग शो को मनोरंजन के लिए भी देखते हैं। इससे पहले के कुकिंग शो केवल रेसिपी और खाना बनाते हुए कंटेस्टेंट को देखने के लिए होते थे।