Race 3 Box Office Collection: सलमान खान की रेस-3 पांच दिनों में 130 करोड़ रुपए कमा चुकी है। रिव्यूज में भरसक आलोचना के बाद भी फैंस ने इसे पसंद किया है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर जहां सुपरस्टार सलमान खान गदगद नजर आए, वहीं बॉबी देओल ने भी अपनी खुशी जाहिर की। मंगलवार को मिस इंडिया ग्रांड फिनाले 2018 में देओल पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “फिल्म चल रही है…और क्या कर सकते हैं। मैं अपने काम से खुश हूं। सबने काम पसंद किया। आलोचना की बात करूं, तो वह कोई नई बात नहीं है।”
देओल बोले कि वह हंसना भी बंद नहीं कर सकते। फैंस ने फिल्म को पसंद किया है, लिहाजा वह खुश हैं। यह बात स्टारकास्ट में शामिल सभी लोगों को भा रही है। फिल्म बहुत बेकार होती, तब उसे आलोचना से फर्क पड़ता। मगर रेस-3 इतनी बुरी होती, तो चलती ही नहीं।
हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में मंगलवार (19 जून) को खास इजाफा देखने को नहीं मिला। ऐसे में फिल्म की हालत थोड़ी सी पस्त नजर आ रही है। उम्मीद है कि गुरुवार को यह 10 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगी। वहीं, सल्लू भी इसी बात की आस लगाए बैठे हैं कि आने वाले वीकेंड तक यह अच्छा-खासा कलेक्शन कर ले।


रेस-3 देश के लगभग 4300 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सलमान के सच्चे फैंस के अलावा इसे अन्य दर्शकों का भी समर्थन मिल रहा है। वह भी तब, जब इस फिल्म की रिव्यूज में धज्जियां उड़ा दी गई थीं। आलम यह है कि कई जगह तो हॉल के भीतर दर्शक सल्लू के गानों पर मस्त होकर डांस तक करते दिखे।
रेस-3 को लेकर कहा जा रहा है कि इस हफ्ते में फिल्म 150 करोड़ रुपए के ऊपर कमाई कर लेगी। ट्रेड सर्किल के अनुसार, फिल्म मेट्रो शहरों में थोड़ी कमजोर पड़ी है, मगर सिंगल स्क्रीन्स पर इसका दबदबा कायम है।
बॉबी देअोल ने रेस-3 को लेकर एक कार्यक्रम में कहा, "मैं अपने काम से खुश हूं। सबने काम पसंद किया। आलोचना की बात करूं, तो वह कोई नई बात नहीं है। फिल्म बहुत बेकार होती, तब उससे फर्क पड़ता। मगर रेस-3 इतनी बुरी होती, तो चलती ही नहीं। इस सफलता के बाद उन्हें उम्मीद है कि वह फिल्म की अगली कड़ी में भी काम करेंगे।"
फिल्म की जबरदस्त कमाई ने राखी सावंत और अर्शी खान को सुपरस्टार से पैसे मांगने का बहाना दे दिया है। दोनों ने सलमान की इस बड़ी उपलब्धि पर उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग कर डाली है। जब एक पत्रकार ने 'रेस-3' के 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बारे में अर्शी से पूछा तो उन्होंने कहा, "सलमान खान को फिल्म की कमाई में से कम से कम पांच करोड़ रुपये मुझे देना चाहिए।" राखी भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने कहा, "मैंने भी 'रेस-3' का प्रचार किया है। मैंने लोगों से फिल्म देखने की गुजारिश की तो मुझे भी कुछ पैसे मिलने चाहिए।"
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह बेहद मस्ती भरे अंदाज में दिखे। रेस-3 के दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। आलम यह है कि अलग-अलग देशों में इसे देखने के लिए दर्शक पहले से टिकट बुक करा रहे हैं। फिल्म ने मंगलवार (19 जून) को फिल्म ने तकरीबन नौ करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सबसे रोचक बात है कि शुरू में फिल्म का मजाक बनाया गया था। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे कैंसर तक करार दे दिया था। फिल्म को रिव्यूज़ में भी कोई खास रेटिंग नहीं मिली नहीं, मगर सलमान के पक्के फैंस उनकी अदायगी देखने सिनेमाहॉल्स का रुख कर रहे हैं।
तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार तक रेस-3 ने अच्छी खासी कमाई कर ली। बड़े सर्किट्स और सिंगल स्क्रीन्स पर यह अच्छी कमाई कर रही है। वहीं, एक अन्य एनालिस्ट रमेश बाला बोले कि शुरुआत चार दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिजनेस दुनिया भर में किया है।
सल्लू की यह फिल्म ईद-उल-फितर पर रिलीज हुई थी, तब इसने 29.17 करोड़ रुपए (पहले दिन) की कमाई की थी, जबकि रविवार को इसने 39.16 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने फिल्म के कलेक्शन से जुड़ा ट्वीट किया।
बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन से फिल्म की पस्त हालत के बाद भी सलमान खुश नजर आ रहे हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान के होने की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे मस्ती वाले अंदाज में दिखे। सुपरस्टार के साथ उस दौरान उनका बॉडीगार्ड शेरा भी था।
रेस-3 को लेकर कई लोगों का यह अनुमान भी है कि बुरे दौर से गुजरने के बावजूद फिल्म गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के ऊपर की कमाई करेगी, जबकि मंगलवार को इसने 9.50 करोड़ कमाए थे। सोमवार की तुलना में इन आंकड़ों में गिरावट दिखी थी, क्योंकि उस दिन फिल्म ने 14.24 करोड़ की कमाई की थी।
सल्लू ने इस बार की ही तरह पिछले साल भी ईद के मौके पर फैंस को निराश किया था। हालांकि, उससे पहले बीते साल सालों में उनकी फिल्में फैंस को खूब पसंद आईं। वांटेड, किक, बजरंगी भाईजान, दबंग और सुल्तान सरीखी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। सलमान की इन फिल्मों से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर फैंस के दिलो-दिमाग पर अमिट छापी छोड़ी और कमाल के रिकॉर्ड्स कायम किए। ऐसे में सल्लू के लिए ईद का मौका फिल्म रिलीज करने के लिहाज से लकी माना जाता है।
अपने पहले सोमवार को सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में रेस-3 ने 16वां स्थान पाया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, रेस-3 ने सोमवार को करीब 14 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इस मामले में पहले नंबर पर एसएस राजमौली की बाहुबली-2 थी। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 15वें पायदान पर थी।
रेस-3 का निर्देशन क्रोरियाग्राफर व फिल्म डायरेक्टर रेमो डिजूसा ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता खुद सल्लू व म्यूजिक कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक रमेश तोरानी हैं। फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारें शामिल हैं।
सल्लू की इस फिल्म का बजट तकरीबन 150 करोड़ है। ऐसे में फिल्म को हिट की श्रेणी में आने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपए (सिर्फ भारत का कलेक्शन) का आंकड़ा पार कर के दिखाना होगा।
खराब रिव्यूज से इतर, इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रेस-3 ही बनी है। रणवीर सिंह स्टारर पद्मावत और टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी को भी इसने पीछे छोड़ा और पहले दिन तकरीबन 29 करोड़ रुपए जुटाए।
फिल्म आलोचक शुभ्रा गुप्ता ने रेस-3 को कुछ खास नहीं बताया। उन्होंने कहा है कि रेस ढेर सारे कार क्रैश, विस्फोट, भड़कीले पात्रों, कुछ स्लो मोशंस सीन और मुरझाए हुए डायलॉग्स से भरा रिसाइकिल बिन है। बुरे किरदार भी इसमें इतना कठिन शब्द इस्तेमाल करते हैं।