मोनाको में टोनी बेनेट के साथ प्रस्तुति देने के दौरान पॉप गायिका लेडी गागा अपने लंबे परिधान में ऐसे उलझीं कि वह मंच पर लड़खड़ाकर गिर पड़ीं।

एस शोबिज के अनुसार, सल्ले दे इतियोले में जब 29 साल की गागा गायिका अपने साथी कलाकार बेनेट के साथ प्रस्तुति दे रही थीं तभी वह वहां मौजूद भीड़ के सामने औंधे मुंह गिर पड़ीं।

कार्यक्रम के दौरान लिए गए वीडियो में गागा लंबा परिधान पहने हुए दिख रही थीं और बेनेट के साथ साथ ‘‘एनिथिंग गोज’’ गीत गा रही थीं। वह मंच पर चल रही थीं और अपने लंबे परिधान में उलझकर घुटनों के बल गिर पड़ीं।

लंबे ड्रेस में ऐसी उलझी की औंधे मुंह गिर पड़ीं LADY GAGA

 

Also Read…

लेडी गागा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि वह शरमा गईं… 

लेडी गागा से पहले भी हो चुंकी हैं यह हॉलीवुड अभिनेत्रियां Oops Moments का शिकार, देखें तस्वीरें

वह बुरी तरह जख्मी नहीं हुईं। वह तुरंत खड़ी हो गईं और पीछे आकर गाना जारी रखा, मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो।