तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदानी करीमी की फिल्म Kyaa Kool Hain Hum 3 ने रिलीज होने के पहले दिन 8.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। देश की पहली पोर्न कॉमडी बताई जा रही यह फिल्म को बेहद निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म को जीरो स्टार दिया है।
READ ALSO: Kya Kool Hain Hum 3 movie review: सीमा के पार फूहड़ता
फिल्म के कारोबार से जुड़े तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जानकारी दी। इस मूवी के डायरेक्टर उमेश घाडगे हैं। फिल्म में मंदाना करीमी के अलावा गिजेल ठकराल ने भी रोल किया है।
#KyaaKoolHainHum3 Fri ₹ 8.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2016
READ ALSO: PHOTOS: पहली पॉर्न कॉमेडी Kyaa Kool Hain Hum 3 का ट्रेलर 40 पॉर्न साइट्स पर भी