टीवी एक्टर कुशाल टंडन और ‘रागिनी एमएमएस’ फेम करिश्मा शर्मा वेबसीरीज ‘हम’ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। दोनों को अपने-अपने कैरेक्टर्स के लिए खूब सराहा भी गया। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह है कि कुशाल टंडन और करिश्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। इसी दौरान दोनों का एक वीडियो यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। वीडियो में एक्टर्स एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको देखने के बाद किसी को भी हंसी आ जाए।
कुशाल इशारों से फिल्म का नाम बताते हैं और उसे करिश्मा को गेस करना होता है। कुशाल फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ को इशारा करके बताते हैं लेकिन करिश्मा समझ नहीं पाती बाद में खुद एक्टर को ही फिल्म का एक शब्द बताना पड़ता है। इसी तरह जब करिश्मा भी कुशाल से नाम इशारों में फिल्म का नाम पूछती हैं तो कुशाल भी बड़ी मुश्किल से फिल्म का नाम गेस कर पाते हैं। वीडियो को एक यू-ट्यूब चैनल बॉलीवुड लाइफ द्वारा शेयर किया गया है।
वेब सीरीज हम में कुशाल ने राहुल नंदा का रोल अदा किया है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए कुशाल ने कहा, ”वह(राहुल) ऐसा लड़का था जिसे प्यार और रिश्तों की कद्र थी। सभी लोग राहुल से प्यार करते थे। यह मेरी पहली वेब सीरीज है, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एकता कपूर के साथ काम कर रहा हूं।” एक्टर ने आगे कहा, ”हम (टीम) अच्छे दोस्त हैं। जब सब घर पर होते हैं तो ऐसा लगता है कि आग लग गई है। शो छह महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन हमें पता ही नहीं चलता कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है।” वेब सीरीज की कहानी तीन बहनों देविना (रिद्धिमा पंडित), ईशा( करिश्मा शर्मा) और साक्षी (पायल भोजवानी) पर आधारित है। बिजनेस मैन राहुल नंदा (कुशाल) देविना और ईशा के प्यार में पड़ जाता है। वेब सीरीज उनके सपनों, ईच्छाओं और बदलाव को दर्शाती है।