Kundali Bhagya: एकता कपूर के शो ‘कुंडली भाग्य’ से हाल ही में लीड श्रद्धा आर्या ने अलविदा कहा, वो शुरुआत से ही धीरज धूपर के साथ इस शो से जुड़ी थीं। फिलहाल वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस वजह से वो शो से ब्रेक लेना चाहती थीं। दूसरी तरफ पारस कलनावत का भी पोस्ट आया कि वो शो से अलविदा कह रहे हैं और अब खबर आई है कि साढ़े 7 साल बाद अब ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है।

6 दिसंबर को आखिरी एपिसोड होगा टेलीकास्ट

शो में राजवीर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने शो के ऑफ एयर होने से पहले अपने किरदार और शो को लेकर इमोशनल पोस्ट किया है। पारस ने लिखा है, ”हर शुरुआत का एक अंत होता है और हर अंत एक नई शुरुआत है। अलविदा कहना कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन मैं एक ऐसे शो को अलविदा कह रहा हूँ जो मेरे दिल के सबसे करीब रहा है और जिसने मेरी ज़िंदगी में जादू भर दिया है।” पारस ने बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही पारस ने प्रोडक्शन, डायरेक्शन, को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को भी धन्यवाद दिया है।

पारस की शो में एंट्री तब हुई जब शो का लीप हुआ और वो प्रीता के बेटे राजवीर के रूप में शो में आए। वहीं श्रद्धा आर्या के लिए भी प्रीता के किरदार को अलविदा कहना कठिन था, इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिलती है। श्रद्धा आर्या ने पोस्ट करते हुए लिखा, “आप यकीन नहीं करेंगे मगर मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और मिटाया क्योंकि कोई भी शब्द असल में बयां नहीं कर सकता कि इस वक्त मेरे दिल में चल रहा है। वह पल जब मैं अपने सबसे सक्सेसफुल, सैटिस्फाइंग, स्टेबल और वफादार काम को अलविदा कह रही हूं।”

एक्ट्रेस ने बताया कि प्रीता के रूप में उनका सफर किसी जादू जैसा था। ये उनके लिए किसी फेयरी टेल जैसा है। जिसमें ग्लैमरस लुक्स, पॉपुलैरिटी, ड्रामा, डांस और कई चैलेंजिंग सीन थे। एक्ट्रेस ने बताया कि कलाकार और एक शख्स दोनों को ही निखारने में इस शो का अहम योगदान था। श्रद्धा ने बताया कि पर्सनैलिटी में आए बदलाव का क्रेडिट भी वो इस शो को देंगी। श्रद्धा आर्या ने अपने पोस्ट में एकता कपूर, जी टीवी, को-स्टार्स, क्रू मेंबर्स, डायरेक्टर्स और सिनेमैटोग्राफर्स को शुक्रिया कहा।

फैंस भी काफी इमोशनल हैं और उन्हें उनके सफर और खासतौर पर मां बनने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।