Kundali Bhagya Preview: शो कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। शो में राज अब लेडीज गैंग के चंगुल में फंस गया है। जी हां, मतलब ये कि राज को सरला किडनैप करने में कामयाब हो जाती है। इस काम में उसकी बेटी प्रीता उसका साथ देती है। प्रीता चालाकी से राज को पीछे से पकड़ लेती है और धरदबोचती है। अब प्रीता और सरला के साथ बाकी औरतें भी आ जाती हैं। सभी मिलकर राज को कुर्सी में बैठाकर रस्सी से बांध देते हैं।
तभी राज महिलाओं को धमकाता है और कहता है कि वह उन सभी को पीट डालता। वह कहता है- ‘अगर मेरे हाथ खुले होते, तो तुम औरतों की ऐसी-धुलाई करता कि जिंदगी भर खड़ी नहीं हो पाती।’ तभी सारी औरतों के चेहरे पर गुस्साउतर आता है। सरला तुरंत कह उठती है- ‘खुलदे इसके हाथ।’तभी प्रीता भी कह उठती है- ‘हां सृष्टि खोलदे इसके हाथ तकि बाद में ये ये बात न कहे कि हाथ बंधे हुए थे, इसलिए औरतों से बुरी तरह पिटा।’ देखें वीडियो:-
आने वाला एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग है। शो में प्रीता करण की नजरों में गिर गई है कि पैसे लेकर उसने शर्लिन की मदद की। हालांकि सच ये नहीं है। वह करण को बताती है कि वह गुंड़ों के बीच फंस गई थी। लेकिन करण उसकी सच नहीं मानता। करण कहता है कि प्रीता के गायब रहने की वजह से शर्लिन ऋषभ की पत्नी बन गई।
जबकि सच ये होता है कि शर्लिन चाल चलकर प्रीता को घर से बाहर भिजवा देती है। ऐसे में प्रीता अपनी मां सरला को ढूंढने निकल पड़ती है। जब प्रीता सरला के पास पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि उसकी मां का किडनैप शर्लिन ने राज के जरिए करवाया।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)