Kundali Bhagya Aaj Ka Episode: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) शो दर्शकों के बीच काफ पॉपुलर है। शो में हर वीक होने वाले ड्रैमेटिक मोड़ को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित रहते हैं। कुंडली भाग्य के नए एपिसोड में प्रीता शर्लिन का फोन लेकर और राखी से पर्स छिनने का प्लान बनाती है। काफी प्रयासों के बाद भी प्रीता राखी का पर्स लेने में कामयाब नहीं हो पाती है, बल्कि उसकी नजरों में आ जाती है। राखी को लगता है कि घूंघट में एक महिला उसका पीछा कर रही है। जब राखी प्रीता से पूछने वाली होती है, तभी संजना आकर उसे टोक देती है। इस बीच प्रीता को वहां से भागने का मौका मिल जाता है। प्रीता मदद के लिए किसी को देख रही होती है, तभी उसे करण दिखाई पड़ता है। वह करण को बुलाने के जा रही होती है, तभी शर्लिन को गुंडे के पास खड़ा देखती है।
प्रीता को करण की ओर से मदद न मिलने पर वह पृथ्वी को सच बताकर मदद लेने का फैसला करती है। जैसी ही प्रीता पृथ्वी की ओर बढ़ती है, तभी वह वहां से जा चुका होता है। पृथ्वी को एक गुंडे का फोन आता है और वह कहता है कि प्रीता लगातार दरवाजा पीट रही है और मदद की गुहार लगा रही है। प्रीता करण और पृथ्वी से कई बार बात करने की कोशिश करती है, लेकिन शर्लिन ने अपने गुंडे हर जगह खड़े किये हुए हैं, जिसके चलते वह कामयाब नहीं हो पाती है।
वहीं दूसरी ओर सृष्टि-समीर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आते हैं। सृष्टि समीर को अपने साथ ले जाती है। समीर से जानकी कहती है कि अगर वह सृष्टि से नजदीकियां बढ़ाना चाहता है तो उसे शादी के लिए प्रस्ताव रखना होगा। समीर जानकी से वादा करता है कि वह परिवार को सृष्टि संग शादी के लिए मना लेगा। जानकी-सृष्टि की समीर को लेकर बातचीत प्रीता भी सुन लेती है। प्रीता खुद को रोक नहीं पाती और वह सृष्टि को गले लगा लेती है। सृष्टि को बिना किसी कारण के किसी लड़की का गले लगाना अजीब लगता है। ‘कुंडली भाग्य’ के आने वाले एपिसोड में प्रीता शर्लिन का फोन और पर्स लेकर भागने में कामयाब हो जाती है। क्या प्रीता शर्लिन के इरादों पर फेर पाएगी पानी? प्रीता और करण होंगे एक या अधूरी रह जाएगी दोनों की प्रेमकहानी। जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।