Kehne Ko Humsafar Hain, Alt Balaji, Zee5: कुंडली भाग्य फेम (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस अंजुम फकीह ऑल्ट बालाजी और जी5 की वेब सीरीज Kehne Ko Humsafar Hain में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस वेब सीरीज में रोनित रॉय और मोना सिंह संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वेब सीरीज में अंजुम संग रोनित रॉय के बोल्ड सीन खूब चर्चा में हैं। अंजुम से रोनित करीब 24 साल बड़े हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि रोनित संग उन्हें रोमांटिक सीन्स करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इसकी वजह है कि एक्टर रोनित ने उन्हें काफी कंफर्टेबल महसूस कराया था।

अंजुम ने बताया, ‘मुझे रोनित के साथ काम करना था तो मैंने उनके काम को बारीकी से देखना शुरू किया। मैं उन्हें बचपन से टीवी पर देखती आई हूं। मेरे लिए वह हमेशा ‘कसौटी जिंदगी की’ शो के मिस्टर बजाज ही रहेंगे। जब मुझे इस बारे में पता चला कि मैं उसके साथ काम करूंगी, जब मुझे ये शो ऑफर हुआ तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया था।’

उन्होंने आगे बताया-‘उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा मैं ये सब पहले ही सोच कर बैठी थी। मैं इसलिए सेट पर हमेशा उन्हें ही ऑब्जर्ब करती रहती थी।वह किसी सीन में जिस तरह से खुद को ढालते हैं वह कमाल है।’

इस शो में अंजुम और रोनित ने काफी बोल्ड इंटिमेट सीन दिए हैं। इसको लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि ‘हम सब बहुत प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। ये सब करना मेरे लिए बिलकुल भी अजीब नहीं था। मैं जरा भी असहज नहीं हुई। हम कलाकार हैं और अगर मनचाहा काम करने में संकोच करेंगे तो कैसे चलेगा। स्क्रिप्ट के हिसाब से शॉट देने में संकोच नहीं होना चाहिए। अपने रोल के साथ हमें जस्टिस करना चाहिए।’