Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य के शुक्रवार (29 नवंबर) को आने वाले एपीसोड में आप देखेंगे कि श्रष्टि, प्रीता को पृथ्वी की कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में बताती है जिसमें उसने कहा था कि वह इस शादी को तोड़ देगा। वह श्रृष्टि से कहती हैं कि वे दोनों रिकॉर्ड किए वीडियो के जरिए पृथ्वी को धमका सकती हैं। इतने में शर्लिन वेडिंग हॉल में पहुंचकर सरला से मुलाकात करती है। तब सरला कहती है कि वह पृथ्वी और प्रीता की वेडिंग में वापस जा रही हैं। इसी बीच करण भी कुमकुम भाग्य मैरिज में नजर आता है। ऋषभ, सरला को हॉल के बाहर थोड़ी चिंतिंत देखता है। शर्लिन और करण पृथ्वी-प्रीता की शादी रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा संभव हो पाएगा यह आज आने वाले एपीसोड में आप देख सकेंगे।

इससे पहले आपने देखा था कि प्रीता खुद पृथ्वी के कमरे में जाती है। पृथ्वी प्रीता को देखकर हैरान रह जाता है और कहता है कि आपने मुझे बुला लिया होता, मैं आ जाता, आपको आने की क्या जरूरत थी। प्रीता पृथ्वी से कहती है कि मुझे आपसे जरूरी बात कहनी है। प्रीता शादी रोकने के बारे में पृथ्वी से कुछ कहना चाहती है इसके पहले ही उसके फोन पर करण का कॉल आ जाता है और प्रीता बात को बयां नहीं कर पाती।

शो में अब नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जब करण को यह एहसास होने लगा है कि वह प्रीता से अलग रह ही नहीं सकता। करण प्रीता की शादी रोकने के लिए उसके घर जाता है। वहीं प्रीता भी यही चाहती है कि करण आए और उसे पृथ्वी से शादी करने से रोक ले। वहीं माहिरा इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि उसकी शादी अब करण से हो जाएगी। इस बीच शर्लिन आने वाली है। शर्लिन के आने से पृथ्वी पर गाज गिरने वाली है। आज देख पाएंगे कि क्या टूट जाएगी पृथ्वी- प्रीता की वेडिंग? जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।