अभिनेता कुणाल खेमू ने इस खबर से इनकार किया है कि वह और उनकी पत्नी सोहा अली खान शादी के बंधन में बंधने के एक वर्ष बाद अलग हो रहे हैं। फिल्म ‘भाग जॉनी’ के 32 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर मीडिया की इन खबरों को खारिज किया कि वह और उनकी पत्नी तलाक लेने जा रहे हैं।

कुणाल ने लिखा, ‘क्या ? क्यों मेरी शादी मुसीबत में है? क्यों मैं तलाक लेने जा रहा हूं? क्या मैं एक अलग वास्तविकता में हूं या लोग इस अफवाह को फैला रहे हैं।’

उन्होंने तलाक को लेकर फैल रही अफवाहों के संबंध में कहा, ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट दे दी तो फिर मैं प्रेस की भी नहीं सुनता।’

अभिनेता खेमू 25 जनवरी, 2015 को सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।