अभिनेता कुणाल खेमू ने इस खबर से इनकार किया है कि वह और उनकी पत्नी सोहा अली खान शादी के बंधन में बंधने के एक वर्ष बाद अलग हो रहे हैं। फिल्म ‘भाग जॉनी’ के 32 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर मीडिया की इन खबरों को खारिज किया कि वह और उनकी पत्नी तलाक लेने जा रहे हैं।
कुणाल ने लिखा, ‘क्या ? क्यों मेरी शादी मुसीबत में है? क्यों मैं तलाक लेने जा रहा हूं? क्या मैं एक अलग वास्तविकता में हूं या लोग इस अफवाह को फैला रहे हैं।’
What!! Why is my marriage in trouble?? Why am I heading for a divorce? Am I in a different reality or the people reporting this nonsense
— kunal kemmu (@kunalkemmu) April 16, 2016
उन्होंने तलाक को लेकर फैल रही अफवाहों के संबंध में कहा, ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट दे दी तो फिर मैं प्रेस की भी नहीं सुनता।’
Ek baar jo Maine commitment de di toh phir mae PRESS ki Bhi nahi sunnta! https://t.co/c90QT60IkN
— kunal kemmu (@kunalkemmu) April 16, 2016
अभिनेता खेमू 25 जनवरी, 2015 को सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

