अभिनेता कुणाल कपूर ने अपनी मंगेतर और अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से शादी कर ली है।

अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन और रमोला की बेटी है नैना बच्चन। सोमवार को शिशेल्स में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी की रस्में निभाईं गई थी।

नैना बच्चन इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और हाल ही में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई हैं।

कुणाल और नैना पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल दोनों की सगाई हुई थी।