कुमकुम भाग्य के 30 सितंबर के एपिसोड में आपने देखा कि आलिया, अभि को समझाती है और बोलती है कि उसे तनु से शादी कर लेनी चाहिए। वो अभि को तनु के घर लेकर जाती है। तनु की मम्मी अभि को बोलती है कि उसने तनु के साथ ऐसा क्यों किया। तनु रात से काफी सदमें मे है और पता नहीं वो खुद को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इस पर अभि उनसे भी माफी मांगते हुए कहता है कि उसने कुछ नहीं किया है। वो आगे बोलती है कि अगर उसकी बहन के साथ ऐसा हुआ होता तो उसे कैसा लगता। आलिया तनु से मिलकर आती है और अभि को बोलती है कि वो बहुत ही परेशान है और किसी से मिलना नहीं चाहती है। उसे पूरी मीडिया भी कॉल कर के परेशान कर रही है। आलिया ने बोला कि उसने तनु को ये बोल दिया है कि आप उससे शादी कर लेंगे। इस पर अभि को गुस्सा आता है कि उसने ऐसा कहा ही नहीं तो वो तनु को ऐसा कैसे बोल सकती है। वो आगे कहती है कि तनु ये भी चाहती है कि अभि उसे रोमांटिक तरीके से प्रपोज करें तभी वो उससे खुश होकर शादी के लिए तैयार होगी। वह अभि से तनु के लिए कुछ स्पेशल फील कराने को कहती है। वह तनु के लिए अभि को रोमांटिक बनने के लिए कहती है। इसके बाद अभि, तनु को प्रपोज करने का फैसला कर लेता है।
आलिया, अभि से ये प्रॉमिस करवाती है कि जब तक उसकी शादी तनु से नहीं हो जाती है तब तक वो ये बात किसी से शेयर ना करे। अभि वहां से चला जाता है इसके बाद तनु आलिया के पास आकर उसे बधाई देती है और सेलिब्रेट करती है। दोनों ऐसे में प्रज्ञा की हालत देखने के लिए भी बेचैन हैं। तनु, आलिया को थैंक्यू कहती है। अभि सोचता है कि तनु को किस तरह से खुश किया जाए, ताकि उसका नाम खराब ना हो पाए।
अभि प्रज्ञा से पूछता है कि वो कितनी रोमांटिक है।वो प्रज्ञा को बोलता है कि वो शाम को टेरेस को अच्छी तरह से डेकोरेट करे, ऐसा माहौल क्रिएट करे कि कोई वहां किसी को प्रपोज करे तो वो मना ही ना कर पाये। वो प्रज्ञा से ये भी बोलता है कि अगर उसका भी कोई बॉयफ्रेंड हो और उसे प्रपोज करे तो वो भी मना नहीं कर पाये। प्रज्ञा पूछती है कि ये सब वो किसके लिए कर रहे हैं। इसपर अभि उसे झूठ बोल देता है कि वो उसके टैलेंट को चेक कर रहे हैं कि आगे चल कर ऐसा करने की जरूरत पड़ी तो वो कर सकती है या नहीं। प्रज्ञा सोचती है कि ऐसा क्या काम है कि टेरेस को सजाने की जरूरत आ पड़ी। वो याद करके खुश होती है कि एक बार अभि ने उसे भी ऐसे ही माहौल में प्रपोज किया था।
सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि क्या अभि, तनु को प्रपोज करता है।
Read Also:
कुमकुम भाग्य में आलिया ने की अभि और तनु की शादी करवाने की साजिश