‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आपने देखा कि आलिया, प्रज्ञा और पूरब से कहती है कि उन दोनों ने भाई से अपने बारे में छुपा कर उन्हें काफी हर्ट किया है। दादी, प्रज्ञा को कहती है कि वो सबको बता दे कि ये सब झूठ है और उसके और पूरब के बीच कोई रिश्ता नहीं है। आलिया, अभि को प्रज्ञा और पूरब के खिलाफ भड़काने की काफी कोशिश करती है। अभि कहता है कि वो आज उसे ही सच मानेगा जो प्रज्ञा उसके सामने कहेगी। अभि, प्रज्ञा से पूछता है कि बात क्या है और वो हर हाल में उसके साथ हमेशा खड़ा है। प्रज्ञा बताती है कि ये सारे फोटो सही है लेकिन जिस तरीके से दिखाया जा रहा है वो गलत है। आलिया कहती है कि वो उसे कुछ बोलने नहीं देगी। अभि को प्रज्ञा की बातों पर यकीन नहीं आता है कि उसकी और पूरब की फोटो असली है। प्रज्ञा कहती है कि वो पूरब के साथ ऐसे रिश्ते को लकरे सपने में भी नहीं सोच सकती है। तनु, पूरब से सच्चाई पूछती है। पूरब कहता है कि वो अगर सच बताएगा तो वे सुन नहीं पायेगी। आलिया भी उसे सच बताने को फोर्स करती है। पूरब सबके सामने स्वीकार करता है कि अगर किसी को मुसीबत से बचाना अगर प्यार का रिश्ता है तो उसका प्रज्ञा से प्यार का रिश्ता है। अगर किसी के अकेलेपन में उसका साथ न छोड़ना प्यार है, और किसी की खुशी के लिए अपनी खुशी कुर्बान करना प्यार है तो है प्यार का रिश्ता।

अभि, पूरब के गाल पर एक थप्पड़ रसीद कर देता है। पूरब उसे कहता है कि उसका गुस्सा होना जायज है क्योंकि उस इस बारे में उसे पहले ही बता देना चाहिए था। पूरब उसे सॉरी कहता है। अभि कहता है कि दोस्त होकर भी उसने इतनी बड़ी बात उससे छुपाई। पूरब कहता है कि वो उसे जो सजा देगा वो ले लेगा। प्रज्ञा, उसे रोकते हुए कहती है कि जो सच है ही नहीं वो क्यो बोल रहा है। अभि, उससे पूछता है कि वे दोनों कब से एक दूसरे को जानते हैं। पूरब उसके सामने एक झूठी कहानी बता देता है। प्रज्ञा उसे रोकती रह जाती है कि वो सच बताने से क्यों डर रहा है। अभि, पूरब से कहता है कि वो अब उसकी शकल तक देखना नहीं चाहता क्योंकि उसने काफी लंबे समय से उसे धोखे मे रखा है। अभि अपने कमरे में काफी स्ट्रेसफुल रहता है। वो सोचता है कि उसे अब तक उन दोनों के बारे में पता कैसे नहीं चल पाया। इधर सरला को नींद में प्रज्ञा को लेकर बुरे सपने आते हैं और वो जोर से चिल्लाती है। दूसरी तरफ निखिल, तनु औऱ आलिया अपनी जीत को सेलिब्रेट करते हैं। सरला पूरब को फोन करके पता करने की कोशिश करती है लेकिन पूरब का फोन नहीं लगता है। इससे वो और परेशान हो जाती है। इसके बाद वो अभि के घर पर फोन करती है। दासी उन्हें फोन पर प्रज्ञा के बारे में कुछ बता नहीं पाती है जिससे सरला की परेशानी और बढ़ जाती है।

Read Also: कुमकुम भाग्य 30 दिसंबर फुल एपिसोड: आलिया ने सबके सामने प्रज्ञा और पूरब का वीडियो दिखाया