‘जी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ के 10 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि मीडिया अभि और तनु के सवालों का जवाब दे रहे हैं। मीडिया उनसे सवाल कर रहे हैं कि वे दोनों शादी कब कर रहे हैं। इस पर अभि उन्हें बोलता है कि जब शादी का डेट डिसाइड होगा और पंडित मुहूर्त निकालेंगे तो सबको पता चल जाएगा। तनु और आलिया सोचते हैं कि अभि सबके सामने शादी की अनाउंस करेंगे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। ये दोंनो ये सोच रहे हैं कि अभि के कान किसने भरें होंगे। इस पर दादी वहां आती है और वो बोलती है कि उसने अभि के कान भरे हैं वो नहीं चाहती कि तनु की करतूत जान कर वो उसकी शादी इससे नहीं होने दे सकती है। आलिया बोलती है कि वो अभि भाई से बहुत प्यार करती है उनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है उसे बस प्रज्ञा से प्रॉब्लम है। वो उसे बरदाश्त नहीं कर सकती है। इस पर दादी बोलती हैं कि वो तनु को इस घर में बरदाश्त नहीं कर सकती है। दादी आलिया को बोलती है कि उसे अब इस घर से निकल जाना होगा। वो बोलती हैं कि उसे पता है कि अभि प्रज्ञा के बिना नहीं रह सकता है तो वो तनु को इस घर में लेकर क्यों आई।

kb-10

आलिया तनु को बोलती है कि वो जाकर भाई को सम्हाले उसे अपने प्यार में इतना पागल कर दे कि उसे उसके अलावा और किसी की याद ना आए। बाकी वो दादी और प्रज्ञा को सम्हाल लेगी। वो इस पर तनु उसे बोलती है कि वो तो प्रज्ञा को सबक सिखा कर रहेगी। उसे चोट पहुंचाने के खयाल से प्रज्ञा के पास जाती है और उसे सीढियों से धक्का दे देती है। वो वहां से नीचे गिर जाती है। उसे सिर पर चोट आ जाती है। अभि उसे ऐसी हालत में देख लेता है वो उसकी फिक्र करता है। तनु को ये सब देख कर काफी बुरा लगता है, और उसे अभि के उपर काफी गुस्सा आता है। अभि, तनु को बोलता है कि अगर रॉबिन को भी ऐसी चोटे आई होती तो वो उसका भी खयाल करता। और ये तो उनकी सेक्रेटरी है तो उसे उसकी फिक्र हुई ।इस पर तनु उसे बोलती है कि उसे उस पर बहुत प्राउड है कि अभि इन लोगों के बारे में इतना सोचता है। अभि, प्रज्ञा की ड्रेसिंग करता है इस पर तनु बोलती है कि वो कर देगी। लेकिन वो सही से ड्रेसिंग कर नहीं पाती है। अभि उसके हाथ से कॉटन लेकर खुद ही प्रज्ञा की सिर के चोट की ड्रेसिंग करता है। तनु, अभि का प्रज्ञा के लिए ये कंसर्न देख नहीं पाती और वहां से चली जाती है।

आलिया तनु को ड़ांटती है कि उसे ऐसा नहीं करना था । इस वक्त प्रज्ञा के खिलाफ प्लान नहीं करना था। उसे फिजिकल चोट के बजाए मेंटली चोट पहुंचाना था। वो बोलती है कि अगर अभि को पता चलता कि ये उसने जान बूझ कर कि. है तो वो उसी मीडिया को बुला कर ब्रेकअप की भी अनाउंसमेंट करवा देते। इधर आलिया, तनु को समझाती है कि उसके भाई को सिंपल लड़की पसंद आती है इसलिए उसे सलवार सूट वाली एक सिंपल लड़की के रुप में रहना होगा। तभी वो अभि को पा सकेगी। तनु को ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आता। वो बोलती है कि वो बहनजी टाईप बिल्कुल नहीं रह सकती। आलिया उस पर नाराज होकर कहती है कि उसे अब जो समझ आए वो करे।

कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि प्रज्ञा से प्यार का मतलब पूछता है। प्रज्ञा बोलती है कि अगर प्यार हो तो सारी दुनिया बदल जाती है। अभि उसे देखता रह जाता है।

Read Also:

‘कुमकुम भाग्य’ में बढ़ी अभि और प्रज्ञा के बीच नजदीकियां, जानिए शो में क्या हुआ