रणबीर कपूर की फिल्म संजू सुपरहिट होने के बाद अब बायोपिक में जुटे बाकी एक्टर्स पर भी अच्छा परफॉर्म करने का दबाव कहीं न कहीं मंडरा रहा होगा। संजय दत्त के बाद हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोग्राफी भी कतार में है। इसके अलावा अक्षय कुमार भी कुछ बायोग्राफी कर चुके हैं। हालांकि ऋतिक रोशन अपनी पहली बायोग्राफी करने जा रहे हैं। गणितज्ञ आनंद कुमार की लाइफ पर बनने जा रही इस फिल्म में ऋतिक पूरी तरह से बदले हुए नज़र आएंगे। सुपर 30 नाम की इस फिल्म में छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार मृणाल ठाकुर भी एक महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगी।
कुमकुम भाग्य शो के साथ ही चर्चा में आई मृणाल इस बायोग्राफिकल ड्रामा में एक कत्थक डांसर के रूप में नज़र आएंगी। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा कि ‘मैं इस फिल्म में एक क्लासिकल डांसर का रोल कर रही हूं। मैं पिछले कुछ महीनों से बिरजू महाराज के छात्र रही रेणु शर्मा से कत्थर सीख रही हूं और पिछले कुछ महीनों से इसे प्रैक्टिस भी कर रही हूं।’मृणाल कुछ ही दिनों में एक डांस नंबर भी परफॉर्म करने वाली हैं जिसमें वो अपनी डांसिंग स्किल्स शो करती हुई नज़र आएंगी। उन्होंने कहा कि ‘ये फिल्म 70 प्रतिशत खत्म हो चुकी है। मेरी कुछ दिन की शूटिंग और बाकी है। कुछ सीन्स और एक गाने के अलावा मेरा सारा शेड्यूल कंप्लीट हो चुका है। हम इस गाने की जुलाई के अंत में या अगस्त के शुरूआत में शूटिंग करेंगे। इस गाने में मैं कत्थक करती नज़र आउंगी।’
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इससे पहले क्वीन के रूप में वे एक बड़ी हिट दे चुके हैं, वहीं फिल्म शानदार के रूप में उन्हें असफलता का स्वाद भी चखना पड़ा था। गौरतलब है कि ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को पहले 30 नवंबर को रिलीज़ किया जाना था लेकिन इस फिल्म के मेकर्स ने फैसला लेते हुए 25 जनवरी 2019 को इसे अब रिलीज़ करने का फैसला किया है। ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के साथ रिलीज़ होगी।