पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस स्रीति झा यानि कि कुमकुम भाग्य की प्रग्या सीरियल में तो इंडियन अवतार में रहती हैं। लेकिन रियल लाइफ में काफी हॉट और बोल्ड हो गई हैं। लगता है कि वह अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय से सीख रही हैं कि किस तरह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए। स्रीति ने हाल ही में अपनी एक सुपर हॉट बेडरूम पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर शो में उनकी इमेज के ठीक उलट है। लेकिन जो भी हो वह इस तस्वीर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
बता दें कि हाल ही में मौनी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गाना गाते दिख रही हैं। अभी तक तो उन्हें फॉलो करने वाले केवल उनकी एक्टिंग और लुक्स के दीवाने थे। लेकिन इस वीडियो को देखकर लोग उनकी सिंगिंग के भी दीवाने हो रहे हैं। जी हां इस वीडियो में मौनी गाना गाते दिख रही हैं। मौनी करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट का गावा ‘आओगे जब तुम’ गा रही हैं। बता दें कि उनका शो नागिन का यह दूसरा सीजन शुरू हो चुका है है। शो के पहले सीजन में भी मौनी को ही कास्ट किया गया था। जो कि जबरदस्त तरीके से हिट रहा था। मौनी की दर्शकों में लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दूसरे सीजन में भी कास्ट किया गया है। इस बार शो में उनका डबल रोल है, वह मां और बेटी दोनों का किरदार निभा रही हैं।
Please don’t see just a girl caught up in dreams and fantasies Please see me… #ginsoakedboy
A photo posted by Sriti Jha (@itisriti) on
A photo posted by Sriti Jha (@itisriti) on
