Kumkum Bhagya Upcoming Episode: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो की स्टोरी ड्रामैटिक होने के कारण दर्शकों को खूब पसंद आता है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अभि और प्रज्ञा के कारण ही सगी बहनें प्राची और रेहा आपस में भिड़ गई हैं। दर्शकों के मन में अब ट्रैक को लेकर सवाल है कि आखिर क्या अभि और प्रज्ञा का सच आने वाला है उनकी दोनों बेटियों के सामने?
‘कुमकुम भाग्य’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची और रेहा के बीच तीखी बहस होती है। रेहा प्राची से कहती है कि वह उसे पापा अभि को अपना पापा बनाना चाहती है। प्राची उसके पिता को उससे छीनना चाहती है। रेहा की बात सुनने के बाद प्राची भी भड़क जाती है और उससे उसकी मां छिनने का आरोप लगा देती है। प्राची कहती है कि वह भी क्या कर रही है, वह भी उसकी मां को उससे छिनना चाहती है।
प्राची ने कहा कि उसकी मां बीमार थी तो वहां पर वह (रेहा) चली आई और उसे मिलने से रोक दिया। वह जानबूझकर उसकी मां के सामने नाटक कर रही थी कि उन्हें लगे कि वह कितनी अच्छी है। प्राची कहती है कि उसकी मां से उसे दूर कर वह अपनी जिंदगी में मां की कमी को पूरा करना चाहती है।
दर्शकों को शो का यह प्रोमो वीडियो खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि वीडियो यू-ट्यूब पर 19 वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स से निवेदन किया है कि वह प्राची और अभि को मिलवा दें क्योंकि दोनों ऐसी हालत अब देखी नहीं जाती। वहीं लास्ट एपिसोड में शो में दिखाया गया कि अभि और प्राची एक-दूसरे से बात करते हैं। प्राची से बात करते हुए अभि इमोशनल हो जाता है और अपनी पत्नी को मिस करने की बात कहती है। उस वक्त दर्शकों को ऐसा लगता है कि अभि प्राची को प्रज्ञा की तस्वीर दिखा देगा, हालांकि ऐसा होता नहीं है।

