KumKum Bhagya 2nd june Preview Episode: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए मेकर्स हर वीक शो में नया और दिलचस्प मोड़ लेकर आते हैं। इन दिनों कुमकुम भाग्य में दिखाया जा रहा है कि अभि को शादी का नया प्रस्ताव मिला है। शो में आने वाले ट्रैक को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

‘कुमकुम भाग्य’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आलिया रिया को अभि की पार्टी के लिए डांट लगाती है। वहीं दादी आलिया से कहती हैं कि यदि वह पूरब से सच्चा प्यार करती है तो उसके साथ दोस्त की तरह बर्ताव करे। दूसरी ओर प्राची रणवीर के घर पहुंचती है। पल्लवी प्राची के साथ पार्टी को लेकर बातचीत करती है, उसी वक्त वहां आलिया पहुंच जाती है। आलिया पल्लवी से कहती है कि वह प्राची को नीचा दिखाने के लिए कहती है कि मिडिल क्लास लोगों को पार्टी के बारे में मत बताना क्योंकि यह पार्टी बहुत बड़ी होने वाली है। वहीं प्राची आलिया से किसी बारे में बात करना चाहती है लेकिन आलिया उसे डांट देती है।

वहीं शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि प्राची के घर जा रहा होता है तो उसकी रास्ते में प्रज्ञा की मकान मालकिन से मुलाकात हो जाती है। सरिता अभि से कहती है कि वो अपनी शादी के बारे में एक बार सोच समझ ले। इस बात पर अभि कहता है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और यह बात उसकी पत्नी भी जानती है। सरिता कहती है कि अभि संग प्रज्ञा की जोड़ी खूब जमेगी, जिस पर अभि सरिता को गले लगा लेता है। ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अभि सरिता की बात मान लेगा या फिर कर देगा इंकार? क्या सच में अभि और प्रज्ञा की अंजाने में हो जाएगी शादी? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)