भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। इस वक्त भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। केंद्र और राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। अभी कुछ देर पहले खबर आई कि खुद ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भारत में तमाम लोग ऐसे हैं जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों के इस व्यवहार के चलते मशहूर कवि कुमार विश्वास भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
असली राजा तक को हो गया ? और हमारे यहाँ सड़क पर बेमतलब टहल रहे, निरुद्देश्य इधर से उधर जा रहे हिंदुस्तानियों को लगता है कि वे इतने बड़े शक्तिमान हैं कि उन्हें कुछ होगा ही नहीं #21daylockdown https://t.co/7iLCeW0pEy
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 25, 2020
कुमार विश्वास वे ट्वीट कर लिखा, ‘असली राजा तक को हो गया और हमारे यहाँ सड़क पर बेमतलब टहल रहे, निरुद्देश्य इधर से उधर जा रहे हिंदुस्तानियों को लगता है कि वे इतने बड़े शक्तिमान हैं कि उन्हें कुछ होगा ही नहीं।’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लोगों को घर पर रहने की सलाह देते हुए लिखा, ‘बाहर बिल्कुल नहीं निकलना है ! बस घर में रह कर ही बच सकते हो, यह सूत्र श्रीमान “उल्लू” तक को समझ आ गया है ! बस इनके “पट्ठों” को और समझ आ जाए तो देश बच जाएगा।’
बता दें कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही चार्ल्स की मुलाकात मोनैको के प्रिंस ऐल्बर्ट से हुई थी जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस 400 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। जबकि 8,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।
इस वक्त भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के कारण मुसीबतों का सामना कर रहा है। जहां विश्व भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है वहीं भारत में भी अबतक कोरोना के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें और घरों से बाहर न निकलें।