टीवी चैनल स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के 6 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि साक्षी के रसोई के रस्म में ईश्वरी उसकी मदद करती है ताकि उस पर कोई उंगली ना उठा सके। सभी लोग खाने पर सोनाक्षी की तारीफ करते हैं कि उसने काफी अच्छा खाना बनाया है। बुआ दादी काफी खुश होती हैं कि वो वेजीटेरियन खाना भी अच्छा बना लेती है। इसके बाद वो सोनाक्षी से खाने को लेकर एक सवाल करती है कि उसने कढ़ी में छौंका बाद में लगाया था कि पहले । इस सवाल पर सोनाक्षी चुप हो जाती है। ईश्वरी डरती है कि उसकी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी कि खाना सोना ने नहीं बल्कि उसने खुद बनाया है। सोना, ईश्वरी की तरफ देखती है कि क्या जवाब दे।

किसी तरह सोनाक्षी सोच कर जवाब देती है कि मां ने खाना कैसे बनाया था। ईश्वरी खुश होती है कि उसने सही जवाब दिया। सोनाक्षी दुखी है कि उसने कभी शादी के बाद की इन प्रॉब्लम के बारे में सोचा भी नहीं था। वह खुद को समझाती है कि किसी तरह इन सब से बाहर निकलना है। वह सबका दिल जीतने की कोशिश करती है और हमेशा खुद को मजबूत रखती है। वह बुआजी के पास जाती है लेकिन बुआजी को पता चल गया है कि ईश्वरी ने सोनाक्षी की तरफ से खाना बनाया। बुआजी, ईश्वरी को बोलती हैं कि वो हर समय सोनाक्षी की मदद नहीं करे।

krpkab-5-2

बुआजी, सोनाक्षी को एक और चुनौती देते हुए कहती हैं कि उसे रोज 5 बजे उठ कर तुलसी पूजा करनी होगी। सोनाक्षी उनकी बात मान लेती है और समय पर तैयार होने का फैसला करती है। देव ऑफिस से वापस आता है तो सोनाक्षी उससे अपने बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगती है। दोनों रोमांटिक होकर बातें करते हैं, याद करते हैं कि उनकी सुहागरात अभी बाकी है। देव, सोनाक्षी के करीब आने की कोशिश करता है लेकिन सोना उसे प्यार से धक्का दे देती है। वो दोनों एक दूसरे को किस करने वाले होते हैं कि तभी देव की बहन निक्की उन्हें आकर बोलती है कि ईश्वरी ने उसे उनके साथ सोने को कहा है ताकि देव को सुबह में डिस्टर्ब ना हो।

कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि क्या सोनाक्षी बुआदादी की उम्मीदों पर खरी उतरती है।

Read Also:

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में सोनाक्षी को मिला देव का प्यार