‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि देव, सोनाक्षी को रोज फ्लॉर देकर उसे प्रपोज करने की प्रैक्टिस करता है। सोनाक्षी जब तैयार होकर उसेक पास आती है तो देव उसे देखता ही रह जाता है। वो उसे बिना कुछ बोले फूल पकड़ा देता है। देव सोनाक्षी की तारीफ में कहता है कि वो बहुत हॉट लग रही है। वे दोनों साथ में डांस भी करते हैं। डिनर के समय देव वाईन ऑर्डर करता है लेकिन रिजॉर्ट का मैनेजर कहता है कि उनकी मां ने पहले से ही सब ऑर्डर कर रखा है और उन्होंने अल्कोहल स्ट्रिक्टली मना किया है। तभी वहां देव के पास ईश्वरी का फोन आता है वो बताती है कि उसने डॉक्टर से पूछ कर सोनाक्षी के लिए मेन्यु तैयार करवाया है। घर पर राधारानी, ईश्वरी से बताती है कि देव ने सोनाक्षी के भाई को पांच करोड दिये हैं। वो कहती है कि सोनाक्षी, देव को उन सबसे अलग कर रही है। वो ईश्वरी को हर तरह से भड़काती है कि देव ने अपनी मां को भी कानोंकान खबर नहीं होने दिया और अपने साले को इतनी बड़ी रकम दे दी। रिजॉर्ट में सोनाक्षी, देव को छोड़कर बाहर आ जाती है और अलाव के पास बैठ जाती है। देव उसे ढ़ूंढ़ते हुए आता है और सोनाक्षी का गुस्सा देखकर उसे कहता है कि वो मां को फोन पर क्या कैसे कुछ कह सकता था। सोनाक्षी कहती है कि उसे तो लग ही नहीं रहा है कि वो यहां छुट्टियां बिताने आई है उसे तो लग रहा है कि उन दोनों को यहां मिशन बेबी दीक्षित के लिए भेजा गया है। सोना कहती है कि उनकी मां की वजह से यहां पर भी सारे लोग जान चुके हैं कि वो कभी मां नहीं बन सकती है।
देव कहता है कि लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो मां बन सकती है या नहीं। इधर घर पर राधारानी कहती है कि बात बस पैसे देने की नहीं है लेकिन देव ने सौरभ के साथ मिलकर एक नई कंपनी की शुरुआत कर रहा है। विकी, ईश्वरी को सबूत के तौर पर उन फाईल की फोटो भी दिखाता है। ईश्वरी ये सब देखकर परेशान हो जाती है कि देव ने इतनी बड़ी बात उससे कैसे छुपाई। इधर सोनाक्षी की देव से लड़ाई हो जाती है। वो कहती है कि वो जब नॉर्मल होने की कोशिश करती है सब उन्हें ये फील कराते हैं कि उसमें ही कुछ कमी है। दूसरी तरफ राधारानी, ईश्वरी को देव को फोन करने के लिए फोर्स करती है लेकिन ईश्वरी कहती है कि उसने खुद ही उन दोनों को छुट्टी पर भेजा है तो वो उन्हें परेशान नहीं करना चाहती है।
सोनाक्षी, कहती है कि वो देव से माफी मांगती है कि उसकी ही वजह से उनकी लाईफ में प्रॉब्लम आई है। वे लोग कभी भूलने ही नहीं देंगे कि वो कभी प्रेगनेंट नहीं हो सकती है। वो कहती है कि वो यहां कैसी छुट्टियां बिताने आई है कि कोई उन्हें एक पल को भी अकेला नहीं छोड़ रहा है।
Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 5 जनवरी फुल एपिसोड: ईश्वरी ने सोनाक्षी और देव को हनीमून पर भेजा

