सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले वाले शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में आपने देखा कि देव अपने कमरे में शिमला की टिकटें देखता है। सोना और देव दोनों ये देखकर परेशान हो जाते हैं कि ये टिकटें किसने कराईं हैं। ईश्वरी वहां आती है और कहती हैं कि टकटें उसीने ही कराई है। वो कहती है कि वो चाहती है कि जो भी हुआ उसके बाद वो वे दोनों कहीं घूम कर आएं। वो बाद में देव से कहती है कि एक बार सोनाक्षी का इलाज शुरु हो जाए फिर उसका सपना भी जल्दी से जल्दी पूरा हो जाएगा। दूसरा तरफ ऑफिस में विकी एक फाईल देखता है जिसमें सौरभ और सोनाक्षी के बिजनेस की डिटेल होती है। वो देखता है कि देव ने सौरभ को बिजनेस के लिए पांच करोड दिये हैं। वो देव पर गुस्सा होकर मन में सोचता है कि भाई के लिए पांच लाख भी नहीं और साले को पांच करोड ऑफर किये जा रहे हैं। वो कहता है कि अब वो चुप नहीं बैठेगा। देव और सोनाक्षी रिजॉर्ट पहुंचते हैं। उनके वहां पहुंचते ही उनका म्युजिक से स्वागत किया जाता है। रिजॉर्ट का मैनेजर उन्हें बताता है कि देव की मां ईश्वरी ने उन दोनों के लिए पूरा रिजॉर्ट बुक कराया है। उन्हं स्पा के लिए ले जाया जाता है। देव, सोनाक्षी से कहता है कि वो अब यहां आकर सब कुछ भूल जाए क्योंकि यहां बस वे दोंनो ही है। उन्हें वहां पता चलता है कि सोनाक्षी की फर्टिलिटी मसाज कराई जा रही है। सोनाक्षी ये जानकर नाराज होकर वहां से चली जाती है।
[jwplayer L4K0ppbJ]
विकी घर आकर अपनी मां राधारानी को बताता है कि देव ने अपने साले सौरभ को बिजनेस करने के लिए पांच करोड रुपए दी है। वो कहता है कि अपने घरवालों को देव ने नौकर बना रखा है और दूसरों को पांच करोड बांट रहे हैं। राधारानी कहती है कि वो इस बात के लिए लड़ाई करेगी। इधर देव कमरे में आता है। कमरे की डेकोरेशन देख कर सोनाक्षी और देव दोनों काफी चौंक जाते हैं। थोड़ी देर में रिजॉर्ट के मैनेजर उनके लिए स्पेशल कपड़े लाते हैं जो उनकी मां ईश्वरी ने भिजवाये हैं। सोनाक्षी नाराज होकर कहती है कि अब मां ये डिसाईड करेगी कि वो क्या पहनने वाली है। वो कहती है कि वो इतना सब कुछ हैंडल नहीं कर सकती है। वो कहती है कि बात इतनी सिंपल नहीं है। सीधे से हमें ये ऑर्डर देकर यहां भेजा गया है कि यहां से कंसीव करके ही वापस लौटूं। देव उसे समझाता है कि उसे अगर कुछ पसंद नहीं आ रहा है तो वो ना करे वो अपनी मर्जी का कर सकती है। वो कहता है अब से वे दोनों हमेशा खुश रहने की कोशिश करेंगे।
