कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में सोनाक्षी के घर पर शादी के फंक्शन की तैयारियां चल रही हैं। सोनाक्षी अपने लिए पसंद की गई ड्रेस से खुश नहीं है और अपने परिवार में सभी से इस बात से शिकायत भी करती है। देव की मम्मी के घर पर भी शादी की तैयारियां चल रही है। घर पर देव की दादी आती है । दादी के आते ही कस्तूरी उनका स्वागत करती है इस पर दादी उसे कपूर का दिया जलाने को कहती है। इधर देव को याद आता है कि डॉ. ने उससे कहा था कि सोनाक्षी कभी मां नहीं बन सकती। देव यह सोच ही रहा होता है कि तभी सोनाक्षी का फोन उसके पास आता है और वह उससे पूछती है कि उसने जो ड्रेस की फोटो भेजी थी वो उसे कैसी लगी। साथ ही वो देव से अपनी रिपोर्ट के बारे में भी पूछती है लेकिन वो सच उसे बता नहीं पाता है।

इधर देव के घर पर दादी के ड्रामे शुरु ही रहते हैं। वो सबको परेशान करती है। देव सोचता है कि अगर वो सोनाक्षी को डॉ. वाली बात सच बता देता है कि वो कभी मां नहीं बन सकती तो सोनाक्षी पर क्या बीतेगी। वह अपनी मां के बारे में भी सोचता है कि मां को पता चलने पर भी उनका रियेक्शन क्या होगा। ये सब सोचकर देव काफी परेशान होता है।

krpkab-26-2

इधर देव की दादी ईश्वरी को इस बात के लिए डांटती है कि उसे अपने इकलौते बेटे देव के लिए अपनी बिरादरी की लड़की नहीं मिली जो उसे बंगाली लड़की से शादी करवाने की जरुरत आ पड़ी है। इस पर देव के चाचा बात को सम्हालते हुए कहते हैं कि सोनाक्षी काफी अच्छी लड़की है और हमारे घर और देव दोनो के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।  देव की मम्मी ईश्वरी अपनी बेटी से बोलती है कि सोनाक्षी को भाभी कहना सीख ले। सोने के चेन के बारे में पूछने पर वो कहती है कि ये उसने देव के होने वाले बच्चे के लिए बनवाया है । ये बात देव दरवाजे पर से सुन लेता है और सोचने लगता है कि सोनाक्षी की सच्चाई मां से कैसे बताया जाए पर बताना तो पड़ेगा ही। देव को अपने बचपन की सारी बातें याद आती हैं कि किस तरह उसकी मां ने काफी दिक्कतों से उसे पालकर बड़ा किया है और बचपन से ही उसकी मां देव की शादी और उसके होने वाले बच्चे के सपने देख रही है। जो अब वो टूटने वाला है

कल 27 सितंबर के एपिसोड में आप सोनाक्षी और देव की इंगेजमेंट सेरेमनी को देखेंगे।

Read Also:

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में सोनाक्षी के पापा ने देव से रिश्ते के लिए बढ़ाई मुश्किलें