भारती सिंह का नाम ड्रग्स मामले में आने के बाद हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के उनके घरों में छापेमारी कर कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया था। इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष लिंबचिया को एनसीबी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें दोनों पति – पत्नी ने गांजे का सेवन करने की बात स्वीकारी। दोनों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा लेकिन अगले ही दिन उन्हें बेल मिल गई थी।

भारती सिंह का नाम ड्रग्स मामले में आने से इंडस्ट्री के कई कॉमेडियंस उनसे नाराज़ हुए तो कई उनके साथ खड़े हैं। कपिल शर्मा शो के उनके साथी कलाकार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो हमेशा भारती के साथ खड़े हैं और वो उन्हें अनकंडीशनल सपोर्ट देते रहेंगे। इसी बीच कुछ अपुष्ट खबरें भी आईं कि भारती सिंह को कपिल शर्मा शो से निकाल दिया गया है।

कृष्णा अभिषेक ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘बिल्कुल ऐसा नहीं है। मैंने चैनल की तरफ से इस तरह की कोई खबर नहीं सुनी। चैनल ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। यहां तक कि अगर ऐसा कुछ होता भी है तो मैं भारती को सपोर्ट करूंगा। उन्हें काम पर वापस आना चाहिए। जो हो गया वो हो गया। कपिल और मैं, हम दोनों भारती के साथ खड़े हैं। उन्हें मेरा अनकंडीशनल सपोर्ट है।’

कृष्णा अभिषेक ने बताया कि भारती और उनके बीच बेहद प्यारा रिश्ता है और वो भारती के बेल मिलते ही उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘वो हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़ी रहीं हैं। वो पहली शख़्स थीं जिसने मुझे मेरे दोनो बेटों के जन्म के समय कॉल किया था। मनीष पॉल के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन होस्ट करते वक्त मेरी तबियत खराब हो गई तो उन्होंने मेरी जगह ली। कौन करता है किसी के लिए ऐसा। इसलिए मुझे हर हाल में उनके बाहर आते ही उनसे मिलना था। मैं दुनिया और दूसरे लोगों के बारे में नहीं जानता। लेकिन मैं भारती के साथ खड़ा हूं।’

भारती जब अरेस्ट हुई थीं तब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उन्हें भारती पर बहुत गुस्सा आ रहा है। इसका जवाब देते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत बकवास की है। उसने जो कहा वो चौंकाने वाला था। उसने लाइफटाइम के लिए सबके साथ अपने रिश्ते खराब कर लिए। भारती पर उसने जो कमेंट किया, उससे हमारी पुरी टीम नाराज़ है।’