बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डांसर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच कपिल शर्मा शो से शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। गोविंदा ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उनका कहना है कि वो अपने भांजे से अब दूरी रखेंगे। विवाद तब शुरू हुआ था जब कुछ दिनों पहले गोविंदा बतौर मेहमान कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। शो में ‘सपना’ का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने मामा के आने पर परफॉर्म नहीं किया।

उनके शो में परफॉर्म न करने से ऐसी खबरें आने लगी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसी बीच कृष्णा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनका कहना था कि दोनों के बीच कुछ मतभेद हैं और वो नहीं चाहते थे कि आपसी मतभेद के कारण शो प्रभावित हो। उनका कहना था कि कॉमेडी के लिए एक पॉज़िटिव माहौल में काम करना पड़ता है और रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है। कृष्णा का कहना था कि गोविंदा और उनके परिवार के बीच अनबन का कारण दोनों की पत्नियां हैं।

गोविंदा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, ‘इस पूरे मामले को लेकर पब्लिक ने बोलना ठीक नहीं लग रहा है, लेकिन जो बात सच है वो बाहर आनी चाहिए। मैंने रिपोर्ट पढ़ी है कि मेरे भांजे कृष्णा अभिषेक ने उस टीवी शो पर इसलिए परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं वहां गेस्ट था। उसने हमारे रिश्ते को लेकर भी बात की। उसके बयानों में कई नाम खराब करने वाले और बेकार के कमेंट्स थे।

कृष्णा अभिषेक का यह भी कहना था कि जब उनके जुड़वां बच्चे रयान और कृषांग पैदा हुए थे तब गोविंदा उनसे मिलने नहीं आए थे। लेकिन गोविंदा के पास इसे लेकर एक दूसरी ही कहानी है। उन्होंने बताया, ‘मैं अपने परिवार के साथ बच्चों को देखने अस्पताल गया था। मैं डॉक्टर और नर्स से भी मिला। नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा ( कृष्णा अभिषेक की पत्नी) नहीं चाहती कि परिवार का कोई सदस्य उनसे मिले। जब हमने जिद की तो हमें बच्चों को दूर से ही देखने की इजाज़त मिली और हम भारी मन से घर लौट आए। शायद कृष्णा को यह बात पता भी नहीं होगी। बाद में वो बच्चों और बहन आरती के साथ उनके घर मिलने भी आ चुके हैं। लगता है वो बताना भूल गए।’

गोविंदा ने कहा है कि वो कृष्णा अभिषेक के परिवार से अब दूरी ही रखेंगे। उन्होंने बताया, ‘अब से मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं उनसे दूरी बनाकर रखूंगा और जो लोग मुझे नापसंद करते हैं मैं उनसे भी अपील करूंगा कि वो मुझसे दूरी बना लें। हर परिवार में दिक्कतें आती हैं, मतभेद होते हैं लेकिन उन्हें मीडिया में डिस्कस करना बहुत नुकसानदेह होता है।’