द कपिल शर्मा शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि कपिल का शो एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है। खबर है कि मई के महीने में कपिल दोबारा कॉमेडी शो लेकर टीवी पर हाजिर होंगे। इस बार के The Kapil Sharma Show के एडिशन में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है, वहीं ऑडियंस के लिए भी ये सरप्राइज होने वाला है।

शो के कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में खुद कन्फर्म किया है कि ये शो किस तारीख को दर्शकों के सामने टेलीकास्ट किया जाएगा इस पर अभी फैसला लेना बाकी है। लेकिन द कपिल शर्मा शो मई के महीने में फिर वापसी कर रहा है।

कृष्णा अभिषेक ने कहा- मई में शो कमबैक कर रहा है, अभी हमने डेट फाइनलाइज नहीं की है। इस बार शो में और भी कुछ ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाला है, जो कि काफी एक्साइटिंग होगा। शो का सेट फिर से ठीक किया जा रहा है। कुछ नए एडीशन किए गए हैं इस बार जिनका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। जल्दी ही इसबारे में मैं आपको गुड न्यूज दूंगा।

बताते चलें, कपिल शर्मा का शो कुछ महीनों पहले बंद कर दिया गया था, जिसके पीछ की वजह पहले सामने आई थी कि शो में कुछ नया नहीं हो पा रहा है। कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो रही हैं। जिस वजह से शो पर नए गेस्ट नहीं आ पा रह हैं। ऐसे में शो को कोई नया मसाला नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर शो बंद कर दिया गया। लेकिन इस खबर को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई थी।

बाद में कपिल ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह पापा बनने वाले हैं। इसके बाद कहा जाने लगा कि कपिल के शो बंद होने की वजह है कि उन्होंने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक लिया है ताकि वह अपनी पत्नी गिन्नी के साथ हर वक्त रह सकें।

इसके बाद कपिल और गिन्नी को 1 फरवरी को बेटी हुई है। कपिल ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा था- ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके बहुत सारे प्यार, आशीर्वाद, और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’