शाहरुख खान की फिल्‍म ‘दिलवाले’ की रिलीज में अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं। 18 दिसंबर को रिलीज हो रही रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख के फैंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि ‘दिलवाले’ बॉक्‍स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन कमाल आर खान (केआरके) का प्रिडिक्‍शन थोड़ा अलग है। केआरके ने दावा किया है कि किंग खान की फिल्‍म सिर्फ 215 करोड़ का ही बिजनेस कर सकेगी। उनका कहना है कि फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट थोड़ी कमजोर है।

केआरके ने दावा किया है कि ‘दिलवाले’ दिन 24 से 25 करोड़ कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर 80 से 85 और पूरे हफ्ते में इस फिल्‍म को 150 करोड़ तक बिजनेस मिल सकता है। उनका मानना है कि फिल्‍म को जो लोग भी देखने आएंगे, वे शाहरुख और रोहित शेट्टी की वजह से। केआरके ने अपनी समीक्षा में कहा कि काजोल की जगह अगर आलिया होतीं तो फिल्‍म के बिजनेस पर असर पड़ता। उनका कहना है कि आज की तारीख में काजोल की फैन फॉलोइंग नहीं है, जबकि ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को 19 प्रतिशत लोग सिर्फ प्रियंका की वजह से देखने जा रहे हैं। आज उनके फैन काजोल से ज्‍यादा है। इसके अलावा बाजीराव मस्‍तानी के साथ रिलीज होने की वजह से फिल्‍म को सिर्फ ढाई हजार स्‍क्रींस ही मिल पाएंगी, जबकि चेन्‍न्‍ई एक्‍सप्रेस को 4 से 5 हजार स्‍क्रींस पर रिलीज किया गया था। इससे फिल्‍म के बिजनेस पर असर पड़ेगा।

Read Also:

PHOTOS: शूटिंग के दौरान गिरने वाले थे शाहरुख, काजोल ने बचा लिया, जानिए ‘दिलवाले’ के 7 फैक्‍ट्स