फिल्म आलोचक कमाल राशिद खान ने अजय देवगन पर पलटवार किया है और कहा है कि तथ्य यह है कि अभिनेता ने उन्हें निर्देशक करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म की आलोचना करने के लिए घूस दिया था जिससे विवाद में यू-टर्न आ गया है। इसके अलावा उन्होंने आज शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी है जिसमें वह इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि अजय देवगन ने करण जौहर पर अपनी फिल्म ‘शिवाय’ की आलोचना करने के लिए कमाल को रूपया देने का आरोप लगाया था। अजय की फिल्म ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर टकराव से चीजें उस समय विकृत हो गईं जब अजय ने निर्माता कुमार मंगत की बातचीत वाला ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। इस ट्वीट में राशिद मंगत से यह कहते सुनाई दे रहे थे कि करण जौहर ने उन्हें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ करने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुये केआरके ने ट्वीट किया, “मैं इसे स्पष्ट करता हूं। करण जौहर ने मुझे कभी भुगतान नहीं किया या शिवाय की आलोचना करने को नहीं कहा और आप इसे टेप में सुन सकते हैं। मैंने कुमार को टरकाने के लिए 25 लाख रूपया कहा।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कुमार और अजय पर आरोप लगाते हुये लिखा है, “कुमार और अजय ने ऐ दिल है मुश्किल की आलोचना करने के लिए पैसे का प्रस्ताव दिया था साथ ही टेप में भी वह इसकी पेशकश कर रहे हैं लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया। मैंने उससे कहा कि मैं ऐसा स्वतंत्र होकर करूंगा।” बाद में कमाल ने ट्वीट कर कहा है, “लोग सोच रहे हैं कि मैंने कुमार मंगत को फोन किया लेकिन यह सही नहीं है। वास्तव में वह एक करीबी मित्र हैं और उन्होंने मुझे फोन किया था और उन्होंने पहले भी कई बार मुझे फोन किया है।” करण इस मुद्दे पर चुप हैं जबकि अजय ने पहले ही बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने यह “जांच करने की मांग की है” कि फिल्म निर्माता ने केआरके को घूस दिया है या नहीं।

करण जौहर के करीबी दोस्ती रखने वाली अजय की अभिनेत्री पत्नी काजोल ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अजय देवगन द्वारा जारी ऑडियो लिंक को रि-ट्वीट किया है और लिखा है “स्तब्ध हूं”। इस विवाद के बाद अजय-काजोल और करण के प्रशंसक एक दूसरे की आलोचना कर रहे हैं। यह दोनों फिल्म दीपावली के मौके पर 28 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होंगी।