‘शिवाय’ के रिलीज से पहले शुरू हुई केआरके और अजय देवगन की जंग अभी तक जारी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से लेकर अबतक केआरके अजय के खिलाफ कई बार ट्वीट कर चुके हैं। इन ट्वीट्स में वो लगातार अजय पर निशाना साधते आए हैं। इसी कड़ी में केआरके ने शुक्रवार को भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अजय को काले दिल वाला इंसान तक बता दिया। उन्होंने लिखा,“मेरे मुताबिक अजय देवगन बहुत ही खतरनाक इंसान हैं, जिनके पास काला दिल हैं। वो बड़ा स्टार बनने के लिए अपने धर्म तक का यूज करने से नहीं चूकते हैं जबकि बॉलीवुड इन सब चीजों में विश्वास नहीं रखता।” बता दें कि इससे पहले केआरके ने कहा था कि ऐ दिल है मुश्किल को बैन कराने में अजय देवगन का हाथ है। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि दम है तो शिवाय की रिलीज से पहले ये फिल्म मुझे दिखाएं। केआरके के इस लेटेस्ट ट्वीट से लगता है कि वो जल्द अजय देवगन का पीछा छोड़ने वाले हैं। शिवाय 18 अक्टूबर को पर्दे पर आई। इसके साथ ही करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल भी आई। ऐ दिल है मुश्किल के मुकाबले शिवाय की शुरुआत थोड़ी हल्की रही ऐसे में केआरके को भी मौका मिल गया को वो एक बार फिर कमेंट कर सके। अजय ने फिलहाल केआरके इस कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है।
Movie Review: कमज़ोर कड़ी है अजय देवगन की ‘शिवाय’; इमोशन और एक्शन से भरपूर है फिल्म
वहीं फिल्म की परफॉर्मेंस की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों का एक दर्शक वर्ग है जो इन्हें पसंद कर रहा है। करण जौहर की फिल्म जहां रोमांटिक ड्रामे से भरपूर है वहीं अजय देवगन की शिवाय में एक्शन सींस भरे हुए हैं। शहरों के मल्टीप्लेक्स में जहां ऐ दिल छाई रहीं वही शिवाय को बी और सी कैटेगरी वाले शहरों में ज्यादा पसंद किया गया। पहले दिन करण की फिल्म ने 13.30 करोड़ कमाए तो वहीं शिवाय ने 9-10 करोड़ का बिजनेस किया। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा कि सिंगल स्क्रीन की तुलना में मल्टीप्लेक्स में टिकट महंगे हैं। इसी वजह से रणबीर की फिल्म ने ज्यादा बिजनेस किया है। पहले दिन पीवीआर में ऐ दिल है मुश्किल की टिकट का रेट 250, 300 और यहां तक कि 1,500 रुपए की थी।
4 Me, AjayDevgan is most dangerous man with black heart who is using his religion to become a big star while Bollywd doesn’t believe in this
— KRK (@kamaalrkhan) October 29, 2016
Read Also:सुबह के शो में ऐ दिल है मुश्किल ने शिवाय को छोड़ा पीछे

