बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कल बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज हो रही है और फैंस इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं। लेकिन कमाल आर खान उर्फ केआरके को लग रहा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी।
केआरके ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर किया ट्वीट
केआरके ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोड्यूसर खुद 20 करोड़ की टिकट खरीदेंगे। केआरके ने ट्वीट में लिखा है, ”मेरे सूत्रों के मुताबिक कल ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोड्यूसर खुद 20 करोड़ के टिकट अपनी इज्जत बचाने के लिए खरीदेंगे। लेकिन सच्चाई यही है कि डूबते हुए सितारे को कोई नहीं बचा सकता।”
कमाल आर खान को अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है। केआरके ने ट्वीट करके यह भी कहा था कि कोर्ट से उन्हें सलमान की फिल्म का रिव्यू करने की इजाजत नहीं है।
21 अप्रैल को रिलीज हो रही है ‘किसी का भाई किसी की जान’
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म में पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, विनाली भटनागर और सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल में हैं। पलक तिवारी, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं पूजा हेगड़े पहली बार सलमान खान के अपोजिट काम कर रही हैं।