सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान ने एक इंटरव्यू में आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन किया। इन फिल्मों में उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, इत्तेफाक2, सीक्रेट सुपरस्टार और पद्मावती जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावती के बारे में उन्होंने बताया कि यह फिल्म तकरीबन 200 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी। यह पूछे जाने पर क्या करणी सेना विवाद के बावजूद आपको ऐसा लगता है तो उन्होंने कहा कि राजस्थान एक बहुत छोटी सी टेरिटेरी है और यदि करणी सेना वहां पर फिल्म चलने नहीं भी देती है तो भी पूरा भारत पड़ा है जहां फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है।

पद्मावती के अलावा कमाल राशिद खान ने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कम से कम 250 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। 2.0 के बारे में केआरके बात करने से केआरके ने इनकार कर दिया और कहा कि ना मैं उस फिल्म को देखने जाऊंगा और ना ही मैं उस फिल्म का प्रडिक्शन करूंगा। हालांकि वजह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। इत्तेफाक के लिए केआरके ने कहा कि फिल्म कम से कम 30 करोड़ रुपए कमा सकती है उससे ज्यादा नहीं। सीक्रेट सुपरस्टार के लिए केआरके ने 7 करोड़ का आंकड़ा तय किया।

https://twitter.com/Bollyhungama/status/917681112582823936

https://www.jansatta.com/entertainment/