एक्टर कमाल आर खान पिछले दिनों एक्टिंग के अलावा ट्विटर में खूब एक्टिव रहते थे। वह ट्विटर पर कभी फिल्म रिव्यू करते दिखते तो कभी कटू आलोचक बने नजर आते। केआरके के नाम से जाने जाने वाले कमाल राशिद खान ट्विटर पर अपने किसी न किसी कॉमेंट की वजह से चर्चा में रहते। आए दिन वह किसी न किसी बॉलिवुड स्टार पर आपत्तिजनक ट्वीट्स करते रहते थे।
हाल ही में कुछ दिन पहले केआरके का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। वहीं खबरें आने लगी कि केआरके के ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने के पीछे सुपरस्टार आमिर खान का हाथ है। पिछले दिनों आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हुई थी जिसको लेकर केआरके ने काफी कुछ कहा था। अब अपने ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने से केआरके काफी परेशान हो गए हैं। इसके चलते उन्होंने ट्विटर के ऊपर लीगल एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली है। यह बाद उन्होंने प्रेस रिलीज के माध्यम से कही।
This is press release from #KRK @Twitter @TwitterIndia pic.twitter.com/y6DLBdLTEZ
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) November 2, 2017
केआरके कहते हैं, ‘ मैं ट्विटर और स्टाफ में मिस महिमा कौल, विराल जानी और तरणजीत सिंह से निवेदन करता हूं, कि वह मेरा अकाउंट 15 दिन के अंदर-अंदर रीस्टोर करें। पहले उन्होंने मुझ पर करोड़ों रुपए का चार्ज लगाया। इसके बाद मेरा अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया।’ केआरके आगे कहते हैं, ‘अब मैं डिप्रेस्ड हो चुका हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे चीट किया है। अगर आप मेरा अकाउंट रीस्टोर नहीं करेंगे तो मैंसुसाइड कर लूंगा। और ये सभी लोग मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।’