टीवी शो ‘प्रेम या पहेली.. चंद्रकांता’ की शूटिंग हैदराबाद के गोलकोंडा किले में हो रही है। इसके लिए कृतिका कामरा और गौरव खन्ना जैसे कलाकार हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। गौरव ने एक बयान में कहा, “हम हैदराबाद के गोलकोंडा किले में शूटिंग कर रहे हैं। यह हैदराबाद में मेरी पहली शूटिंग है। हम सभी इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं। यह बहुत खूबसूरत जगह है।” ‘लाइफ ओके’ पर प्रसारित होने वाले इस आगामी शो के अभिनेता ने कहा कि यह जगह कहानी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बिल्कुल अनुकूल है। उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों को इसमें रोमांचक अनुभव होगा और शो उन्हें पसंद आएगा।

मालूम हो कि टीवी और फिल्म एक्टर पुनीत वशिष्ठ को आखिरी बार बिग बॉस 9 में देखा गया था। उन्हें भी कृतिका कामरा स्टारर चंद्रकांता- प्रेम या पहेली में रोल मिल गया है। यह उनका कमबैक शो होगा। पुनीत विरेंद्र के सलाहकार बद्रीनाथ का किरदार निभाएंगे जिसे चंद्रकांता से प्यार है। इस खबर पर इंडिया फोरम से बात करते हुए पुनीत ने कहा- मैं टीवी पर चार साल बाद वापस आ रहा हूं। मैं इस किरदार के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं और इसे पर्दे पर निभाने को लेकर काफी एक्साइटिड हूं जिसे कि पुराने शो में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने निभाया था। यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। वशिष्ठ ने कहा- मैं सुदेश बेरी, शो के राजा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटिड हूं। जिसके सलाहकार के तौर पर पुनीत काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार वो उनके साथ काम करेंगे। कई टीवी शो करने के अलावा पुनीत ने क्या कहना और जोश जैसी फिल्मों में काम किया है।

बता दें कि सीरियल चंद्रकांता की पहला प्रोमो आ गया है। चंद्रकाता की लीड ऐक्ट्रेस कृतिका कामरा इस प्रोमो में काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। चंद्रकाता के साथ कृतिका कामरा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। प्रोमो की शुरूआत में कृतिका कामरा को तालाब में से निकलते हुए दिखाया गया है और व​ह पूरी ट्रेडिश्नल लुक में हैं। चंद्रकाता को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले कृतिका कामरा चंद्रकाता के लुक को भी लोगों ने पसंद किया था। नेगेटिव किरदारों की वजह से चंद्रकाता का प्रोमो बेहद ही मजेदार लग रहा है। इस कहानी देवकीनंदन खत्री के उपन्यास चंद्रकाता पर आधारित है। उम्मीद की जा रही है प्रोमो जितना दिलचस्प है उतना ही यह शो भी हो।