सुशांत सिंह के साथ उड़ रही खबरों को लेकर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने चुप्पी तोड़ी है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कृति सेनन का नाम सुशांत सिंह राजपूत की नई गर्लफ्रेंड के तौर पर लिया जा रहा है। इस पर अभिनेत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा है कि अब बहुत हो गया।
Had enough..as much as we like & respect each other as costars,there is absolutely NO truth to these baseless manufactured stories! Thanks
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 18, 2016
कृति ने आगे लिखा कि हम दोनों एक दूसरे को को-स्टार के तौर पर पसंद करते हैं। लिहाजा इन बेसलेस बनाई गई कहानियों में कोई सच्चाई नहीं है।
इतना ही नहीं डेटिंग की खबरों से परेशान कपल ने शनिवार रात फिल्ममेकर करन जौहर के घर रखी गई पार्टी में अलग-अलग एंट्री की।
जहां कृति कार में बैठी नजर आईं। वहीं, सुशांत बाइक राइड करते हुए वेन्यू पहुंचे। इन दोनों की नजदीकियों को देखकर आजकल अंकिता लोखंडे भी काफी अपसेट है तथा ऐसी खबरें है की अंकिता एक बार फिर से सुशांत के पास में लौंट आना चाहती है।
Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring
कृति और सुशांत की बढ़ती नजदीकियों पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अब इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है। बता दें कि इन दोनों की जोड़ी फिल्म राबता में नजर आने वाली है।