बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद कृति सेनन ‘बरेली की बर्फी’, ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं। यूं तो उन्होंने बॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाया है, लेकिन यहां तक पहुंचना भी कृति सेनन के लिए आसान नहीं था। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में काफी वक्त लगा था।
मुझे जगह बनाने में वक्त लगा: कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने सात साल के सफर के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इंडस्ट्री में खुद को स्वीकारे जाने के लिए कभी भी कुछ किया है। मैं बस फिल्में करने के काबिल होने और अपने पसंद के डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका ढूंढती थी। मुझे शुरुआत से ही लगता था कि मुझे इस इंडस्ट्री ने अपना लिया है, लेकिन हां मुझे यहां अपनी जगह बनाने में काफी वक्त भी लगा है।”
कई बार अकेलापन महसूस होता था: कृति सेनन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं शहर में नई थी और एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आई थी। मैं यहां किसी को भी नहीं जाती थी। कई बार मुझे इन फिल्मी पार्टियों में अकेलापन महसूस होता था, जो कि अभी भी होता है। लेकिन जैसे-जैसे आप काम करते जाओ और लोगों से मिलो तो आपको महसूस होने लगता है कि आप इस इंडस्ट्री का ही हिस्सा हो। हालांकि, यहां तक पहुंचना भी आसान नहीं था।”
ऑडिशन में हो जाती थीं रिजेक्ट: कृति सेनन ने अपने ऑडिशन के बारे में बताते हुए कहा, “हीरोपंती’ फिल्म मिलने से पहले मैंने बहुत ऑडिशन दिये थे और मैं यह भी कह सकती हूं कि शुरुआत में मैं काफी खराब एक्टिंग करती थी। ऐसे में मुझे रिजेक्ट भी कर दिया जाता था तो यह मुझे बिल्कुल भी गलत नहीं लगता था। जिस रिजेक्शन और नाकामी का आप सामना करते हो, वह आपको मजबूत बनाती है।”
नहीं जानती थीं फिल्ममेकिंग: कृति सेनन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘हीरोपंती’ की शूटिंग के दौरान उन्हें यह तक पता नहीं था कि फिल्में बनती कैसे हैं और उसकी प्रक्रिया क्या है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था। वह एक इंजीनियर थीं और उन्होंने यह कभी भी नहीं सोचा था कि एक वक्त पर एक्टिंग उनका प्रोफेशन होगा।
कई बार रोने लगती थीं एक्ट्रेस: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, “करियर के दौरान ऐसे कई दिन आए, जब मैं बहुत ही परेशान महसूस करती थी। कई बार तो मैं रोने भी लगती थी, क्योंकि मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे मैं बिजी रहूं। लोग मुझे यह भी कह देते थे कि तुम कुछ ज्यादा ही खूबसूरत हो, थोड़ी कमी होनी चाहिए थी।” एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें शुरुआत में बड़े प्रोडक्शन हाउस की तरफ से फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन वह उनके डेब्यू के लिए ठीक नहीं थीं।